राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान’, उ0प्र0 के तत्वावधान में ‘पुरस्कार एवं सम्मान समारोह’ वर्ष 2021-22 का आयोजन ‘कलामंडपम सभागार’ भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय, .कैसरबाग, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री डॉ0 विद्याबिन्दु सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 वाई0पी0 सिंह, विभागाध्यक्ष (हिन्दी), लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आलोक रंजन, अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’ द्वारा वाणी वन्दना के साथ किया गया। मा0 अध्यक्ष एवं मा0 मुख्य अतिथि द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। मा0 अतिथियों का स्वागत संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 रविशंकर पाण्डेय द्वारा किया गया एवं संस्थान की गतिविधियों की प्रगति आख्या संस्थान की महामंत्री डॉ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी द्वारा प्रस्तुत की गयी।
इसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों द्वारा संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका ‘अपरिहार्य’ एवं डॉ0 सत्येन्द्र कुमार सिंह, अपर कृषि निदेशक, की पुस्तक ‘मोहन से महात्मा’, श्री शुकदेव पाण्डेय ‘प्रबल’ की पुस्तक ‘भगवान बुद्ध और उनका विचार लोक’ एवं श्री रामलखन यादव ‘पवन’ की पुस्तक ‘आध्यात्मिक सिन्धु’ का लोकार्पण भी किया गया। इसके पश्चात अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा उद्बोधन किया गया।
तत्पश्चात इस आयोजन का पुरस्कार एवं सम्मान का सत्र प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा साहित्यकारों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किये गये:-
साहित्यिक पुरस्कार वर्ष 2021-22
1. पं0 महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार डॉ0 प्रवीण कुमार,
दीर्घकालीन साहित्य सेवा हिन्दी गद्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त जिला चिकित्सालय, बनकटा, उतरौला रोड, बलरामपुर।
2. भगवती चरण वर्मा पुरस्कार श्री गोपाल नारायण श्रीवास्तव,
हिन्दी गद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 वरिष्ठ लेखा परीक्षक, कार्यालय ‘पंडितन केर पछलगा’ वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, शिक्षा भवन, लखनऊ।
3. सुमित्रानन्दन पंत पुरस्कार डॉ0 नरेश ‘कात्यायन’,
दीर्घकालीन साहित्य सेवा (हिन्दी पद्य) से0नि0 अनुसचिव, विधान सभा सचिवालय,
4. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार श्री नरेन्द्र भूषण,
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन,
‘दर्द चिराग़ों का’ कैलाश कुंज, फैजाबाद रोड, लखनऊ।
5. अमृतलाल नागर पुरस्कार श्री विनोद कुमार द्विवेदी,
हिन्दी गद्य की मौलिक प्रकाशित कृति अनुसचिव, सिंचाई एवं जन संसाधन
‘प्रसाद के नाटक-सृजन का द्वन्द्व’ विभाग, उ0प्र0 सचिवालय।
6. डॉ0 विद्या निवास मिश्र पुरस्कार श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा,
हिन्दी गद्य की मौलिक प्रकाशित अपर पुलिस उप आयुक्त (पश्चिमी), पुलिस कमिश्नरेट,
कृति ‘ज़िन्दगी की रेल रे’ कै़सरबाग, कोतवाली, लखनऊ।
श्रीमती रश्मि रानी,
अपर पुलिस अधीक्षक, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ।
7. श्यामसुन्दर दास पुरस्कार श्री भूपाल सिंह,
हिन्दी गद्य की मौलिक प्रकाशित तहसीलदार, मंझनपुर, जनपद कौशाम्बी।
कृति ‘कंुभी पाक’
8. जयशंकर प्रसाद पुरस्कार श्री रतन कुमार श्रीवास्तव ‘रतन’,
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित निजी सचिव, विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0
कृति ‘ख़्वाबों में ज़िन्दगी मुस्कुराती रही’ सचिवालय।
9. शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ पुरस्कार श्री आशुतोष चन्द्र पाण्डेय,
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित अनुसचिव, न्याय विभाग, उ0प्र0 सचिवालय।
कृति ‘ज़रा सी देर लगती है’
10. गया प्रसाद शुक्ल ‘सनेही’ पुरस्कार श्री मनोज कुमार शुक्ल,
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित लेखाकार, सम्प्रेषण अनुभाग, कृषि निदेशालय, उ0प्र0।
कृति ‘मन शिवाला हो गया’
11. डॉ0 हरिवंश राय बच्चन पुरस्कार श्री श्रवण कुमार सेठ
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित समीक्षा अधिकारी (लेखा), नगर विकास विभाग, बापू
कृति ‘आसमान में उड़ना है’ भवन, उ0प्र0 सचिवालय।
12. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ पुरस्कार डॉ0 सुरंगमा यादव,
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित सहायक आचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय, महोना,
कृति ‘भाव-प्रकोष्ठ’ लखनऊ।
13. मिर्जा असदउल्ला खाँ ‘ग़ालिब’ पुरस्कार डॉ0 विजारत नबी
उर्दू पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट, बिजनौर।
‘सिसकते अरमान’
14. फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार श्री पंकज के. सिंह
उर्दू गद्य की मौलिक प्रकाशित कृति डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर (मुख्यालय), गोमतीनगर,
‘साफ भारत खुशहाल भारत’ लखनऊ।
15. अमीर ख़ुसरो पुरस्कार डॉ0 अरुणेन्द्रचन्द्र त्रिपाठी
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 मुख्य संपादक, उत्तर प्रदेश विधान सभा, लखनऊ।
‘दीनदयाल’
16. अकबर इलाहाबादी पुरस्कार श्री अजय कुमार द्विवेदी ‘प्रसून’
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 प्रशासनिक अधिकारी, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन
‘प्रश्न अनशन किये जो बैठे हैं’ निदेशालय, लखनऊ।
17. प्रताप नारायण मिश्र पुरस्कार श्री सुशील कुमार सक्सेना,
दीर्घकालीन साहित्य सेवा (हिन्दी गद्य) से0नि0 सहायक उप शिक्षा निदेशक, राज्य शिक्षा
संस्थान, प्रयागराज, उ0प्र0।
18. शिव सिंह सरोज पुरस्कार डॉ0 सत्या सिंह,
दीर्घकालीन साहित्य सेवा (हिन्दी पद्य) से0नि0 पुलिस निरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0।
19. बालकृष्ण भट्ट पुरस्कार श्री अरविन्द नारायण मिश्र,
हिन्दी गद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 सचिव, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग,
‘उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था’ उ0प्र0।
श्री वेदपाल सिंह सरोहा,
से0नि0 समन्वय अधिकारी, नियोजन विभाग, उ0प्र0।
20. कवयित्री महादेवी वर्मा पुरस्कार डा0 डी0एस0 शुक्ला,
हिन्दी गद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 वरिष्ठ सर्जन, बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ।
‘श्यामल काया गोरी छाया’
21. मीर तकी ‘मीर’ पुरस्कार श्री हसन एजाज ‘हसन जौनपुरी’
उर्दू पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 वाणिज्य कर अधिकारी, कार्यालय वाणिज्यकर,
‘ख़ुश्बू’ लखनऊ।
22. जोश मलिहाबादी पुरस्कार श्री गिरिजा शंकर दुबे ‘गिरिजेश’
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 समीक्षा अधिकारी, उ0प्र0 विधान सभा, उ0प्र0।
‘जय जवान जय किसान’
23. शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय पुरस्कार श्री अजय कुमार मिश्र
हिन्दी गद्य की मौलिक प्रकाशित कृति अनुभाग अधिकारी, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग,
‘अंतराल’ उ0प्र0 सचिवालय।
24. सुब्रह्मण्यम्भारती पुरस्कार श्री दयाराम मौर्य ‘रत्न’
हिन्दी पद्य की मौलिक प्रकाशित कृति से0नि0 प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्चतर, माध्यमिक
‘संत रविदास प्रकाश’ विद्यालय शीतल पट्टी, प्रतापगढ़, उ0प्र0
पुरस्कार पाने वाले सभी साहित्यकारों को रु0 01-01 लाख की धनराशि के साथ ही स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट किये गये।
इसके अतिरिक्त दो अन्य पुरस्कार भी प्रदान किये गये जिनका विवरण निम्नलिखित हैः-
1. ओम प्रकाश चतुर्वेदी ‘पराग’ गीत पुरस्कार - डॉ0 विजयानन्द, प्रयागराज (रु0 21,000/-)
2. रमन लाल अग्रवाल ‘रम्मन’ पुरस्कार - डॉ0 मृदुला पंडित, लखनऊ (रु0 11,000/-)
इसके पश्चात संस्थान की पत्रिका ‘अपरिहार्य’ एवं संस्थान को अमूल्य योगदान देने हेतु वर्ष 2021-22 के लिए श्रीमती मनोरमा लाल, लखनऊ, श्री दिनेश ‘उन्नावी’, उन्नाव, श्री गौरी शंकर वैश्य ‘विनम्र’ लखनऊ, डॉ0 हरि प्रकाश श्रीवास्तव ‘अवधी ‘हरि’, लखनऊ, श्री रजनीश कुमार गुप्त, लखनऊ, श्री राम प्रकाश शुक्ल ‘प्रकाश’, लखनऊ, श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी, लखनऊ, श्रीमती विनोदनी रस्तोगी, सीतापुर, श्री प्रदीप कुमार वर्मा, बाराबंकी, डॉ0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ, डॉ0 जहाँ आरा, गोरखपुर, श्री प्रियाँशु वात्सल्य, लखनऊ, श्रीमती रेनू द्विवेदी ‘रेणु’, लखनऊ, कु0 दीप्ति दीप, कासगंज, एटा, श्री आलोक राजा, श्रीयुत श्रीकृष्ण द्विवेदी ‘द्विजेश’, उन्नाव, श्रीमती रेनू वर्मा ‘रेणु’, लखनऊ, श्री रवि प्रकाश मिश्र ‘सूर्य’, लखनऊ एवं श्री राजीव आचार्य, लखनऊ को साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया गया एवं डॉ0 हरी प्रकाश ‘हरि’, कोषाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साहित्य गौरव सम्मान एवं प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वाले साहित्यकारों को रु0 5,100/- की भेंट एवं स्मृति चिन्ह/शॉल प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 रश्मिशील एवं डॉ0 उमेश चन्द्र वर्मा ‘आदित्य’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों/साहित्यकारों/श्रोताओं एवं अन्य उपस्थित महानुभावों के प्रति संस्थान के श्री मानस मुकुल त्रिपाठी ‘मानस’ ने आभार/धन्यवाद व्यक्त किया।
(डॉ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी) महामंत्री
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY