Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

Ku Ku FM पर डॉ. श्रीमती तारा सिंह



स्वर्गविभा ( www.swargvibha.com ) टीम , आप सभी विद्वान पाठकों को यह बताते, अति गर्व महसूस कर रही है कि लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करनेवाली स्वर्गविभा की अध्यक्षा ( डॉ. श्रीमती तारा सिंह, नवी मुंबई ),महान कथाकार, कविता व उपन्यासकार एवं साहित्यकार की लगभग 50 बेजोड़ और अविस्मरणीय कहानियाँ ; 90 कवितायेँ और दो उपन्यास ( ‘दूसरी औरत’ तथा ‘जिंदगी, बेवफा मैं नहीं’ ) जिनमें देश, समाज और ग्राम्य जीवन के अनगिनत रंग अपनी छटा के साथ बिखड़े हुए हैं | इन आभामय रंगों को और हृदयग्राही बनाकर, अपनी मधुर आवाज को पिरोकर ,कू कू एफ एम( Ku Ku FM ) विगत दश महीनों से इन्हें प्रसारित कर रही है | मैं इसके लिए कू कू एफ एम और आप सभी पाठकों एवं श्रोताओं का आभार प्रकट करता हूँ |


          ----------- चीफ ईo राजीव कुमार सिंह 

           महामंत्री, स्वर्गविभा ( www.swargvibha.com )


Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ