चित्रकार शशि भारती के चित्रकला की प्रदर्शनी
महान चित्रकार सैय्यद हैदर रजा के जन्मशताब्दी के सुअवसर पर " द रजा फाउंडेशन " के सौजन्य से चित्रकार शशि भारती के चित्रों की सोलो प्रदर्शनी का आयोजन - टाइम एंड स्पेस गैलरी बैंगलोर मे दिनांक 26अगस्त 2022 से 30अगस्त 2022 तक किया गया है।
रजा फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित इस अति महत्वपूर्ण चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ देश के सुप्रसिद्ध माननीय श्री मनीष पुष्कले के करकमलो द्वारा दिनांक 27अगस्त 2022 को सांय 5 बजे किया जाएगा।इस चित्रकला प्रदर्शनी के क्यूरेटर रेणु जॉर्ज हैं। ज्ञातव्य हो कि शशि भारती के पति श्री सुरेश पुष्पगाथन एक प्रतिष्ठित चित्रकार हैं।
इंदौर , मध्य प्रदेश में पली बढ़ी शशि भारती वरिष्ठ साहित्यकार नंदलाल भारती की सुपुत्री है। टाइम एंड स्पेस गैलरी बैंगलोर में रजा फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित यह चित्रकला प्रदर्शनी दिनांक 26अगस्त 2022 से दिनांक 30अगस्त 2022 तक प्रातः 11बजे से सांय 5 बजे तक खुली रहेगी।
Attachments area
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY