राहुल राज मिश्र
nopdoerSts01riclai801l9926ti16ft5A9 lfMl 9 p470ut178:P11h8a ·
#WorldVeterinaryDay
मेरे निजी जीवन में परिपक्वता की संकल्पना के सृजनकर्ता बड़े भाई आदरणीय डॉ आलोक सिंह पालीवाल जी Alok Singh Paliwal को 'विश्व पशु स्वास्थ्य दिवस पर अन्तानन्त शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आपके यश को अमर रखें। मेरे पास आपको देने के लिए भला क्या ही हो सकता है, लेकिन अपने शब्दपुष्ष आपको समर्पित करता हूँ।
बिना कहे और सुने बिने भी,
दर्द पढ़ा जा सकता है।
बेमिसाल व्यक्तित्व भला,
किस तौर गढ़ा जा सकता है।
निष्ठा कैसी कर्म कहाँ,
कैसे करना सीखा जिनसे,
बिन धक्का-मुक्की के भी,
परवान चढ़ा जा सकता है।।
See less
— with पंकज सिंह and 8 others
.Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY