| Aug 13, 2023, 7:15 PM (10 hours ago) |
|
प्रेस विज्ञप्ति आज गजरौला ,जनपद अमरोहा में अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रान्त के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में जनपद मुज़फ्फर नगर का प्रतिनिधित्व जिला अध्यक्ष डा. ए कीर्तिवर्धन एवं रामकुमार शर्मा रागी ने किया । इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय एवं प्रदेशीय पदाधिकारियों द्वारा डा. ए कीर्तिवर्धन और रामकुमार शर्मा रागी को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया । प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार सम्मलित हुए ।स्थानीय विधायक श्री राजीव तरारा द्वारा समापन सत्र को संबोधित किया गया ।परिषद के श्रेष्ठ वक्ताओं के उद्बोधन से परिषद के उद्देश्य एवं दायित्वों का अनुभव मिला ।
ड़ा कीर्ति वर्धन अग्रवाल
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY