Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

देश की एकता में कवियों की अहम् भूमिका- इंदल दास


Inbox
x




Image caption

Hashmat Rabbani 

Attachments12:45 PM (5 hours ago)




देश की एकता में कवियों की अहम् भूमिका- इंदल   दास

राजनीति  जब डगमगाती है तो साहित्य उसका दामन  थाम लेती है- पंकज कुमार श्रीवास्तव

अनवर हुसैन व  मुनमुन चक्रवर्ती  स्व. नईमुद्दीन अंसारी सदभावना पुरस्कार 2020 से सम्मानित

आज दिनांक 25.1.2020 को ग्रामीण समाज  कल्याण विकास मंच का 30 वा स्थापना दिवस समारोह  मनाया  गया जिसमे मुख्य अतिथि  जिला उद्योग  केंद्र के महाप्रबंधक  इंदल   दास जी थे  एवं  जिसकी अध्यक्षता  प्रोफ़ेसर  सुभाष  चंद्र  मिश्रा सर ने की . मंच का परिचय कराते हुए पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा की  आज  संस्था  ने मानसिक  रोगियों  के इलाज , टी.बी.एवं एड्स नियंत्रण,तथा डायन प्रथा  नियंत्रण,  भ्रूण हत्या  नियंत्रण , अल्पसंख्यक  महिलाओ  की  शिक्षा  आदि समाजिक  दायित्व   को पूरा करते  हुए संस्था 30 वर्षो में आज पलामू जिले के अग्रणी  संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है .आज संस्था  के संस्थापक स्व. नईमुद्दीन  अंसारी  के नाम पर दो लोगो को स्व. नईमुद्दीन अंसारी सदभावना  पुरस्कार दिया गया  अनवर हुसैन युवाओं का आइकॉन 60 यूनिट्स ब्लड दिए 50 थेल्सीमिआ  पीड़ित बच्चो को गोद लेकर 2009 से लगातार देखरेख के लिए स्व. नईमुद्दीन अंसारी सदभावना पुरस्कार 2020 से सम्मानित दूसरा पुरस्कार पलामू जिले की विख्यात  नाटक एवं फिल्म  अदाकारा  श्रीमती  मुनमुन चक्रवर्ती  को सैकड़ों नाटकों का प्रदर्शन नुक्कड़ नाटकों की प्रदर्शनी टेली फिल्म और फीचर फिल्म में अभिनय के लिए स्व. नईमुद्दीन अंसारी सदभावना पुरस्कार 2020 से सम्मानित, मंच द्वारा पलामू प्रमंडल कि अभी तक २३ उत्प्रेरकों को स्व. नईमुद्दीन अंसारी सदभावना पुरस्कार  से सम्मानित सम्मानित किया जा चूका है

 साथ ही मनोरंजन एवम  कवियों  को सम्मानित करने के उद्देश्य से कवि सम्मेलन  का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम में कई गणमान्य  लोग उपस्थित थे

 कवि सम्मलेन सह मुशायरा की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर सुभाष चंद्र मिश्रा ने कहा की कविता ह्रदय के दानत्व को परिवर्तित कर देती है मंच के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा राजनीति  जब डगमगाती है तो साहित्य उसका दामन  थाम लेती है मशहूर कवि श्री धनंजय पाठक ने कविता की लाइन पढ़ी तू हिन्दू है मैं मुसलमान हूँ तू गीता पढ़ मैं पढूं क़ुरआन ,अपनी तो यही अरमान है दोस्तों एक ही थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान  कवि सम्मलेन का संचालन दूरदर्शन की उद्घोषिका श्रीमती शर्मीला सुमि ने की 

श्री अनवर हुसैन को सम्मानित करते हुए  प्रोफेसर सुभाष चंद्र मिश्रा ने कहा की सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था तू मुझे खून दो मैं तुझे आज़ादी दूंगा मगर आज के परिपेक्ष में  सही होगा ये कहना कि हम तुम्हे खून देंगे हम तुम्हे जीवन देंगे  विख्यात कवि प्रोफेसर विजयी प्रसाद शुक्ल ने कहा कि हम गणतंत्र पर विश्वाश रखे गन तंत्र पर नहीं 

अन्य शायरों में मो इश्तेखार ,मनीष कुमार मिश्रा उमेश पाठक रेणु,राकेश कुमार,धनञ्जय पटाहक डॉ मोबिन कुरैशी, प्रगति भारद्वाज श्रीधर प्रसाद द्वेदी ,अलाउद्दीन चिराग ,विजय प्रसाद शुक्ल , इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए जिसमें मिशन समृद्धि की टीम शिला श्रीवास्तव,बैजयंति गुप्ता ,वंदना श्रीवास्तव एंव शैलेन्द्र सिंह,कौशिक मल्लिक ,सुनीता श्रीवास्त्व,के. डी. पासवान,अमन चक्र इम्तेयाज अहमद खान,प्रतिमा देवी,लालमुनि देवी,अर्चना देवी, सकीना बेगम, कुश कुमार, गणेश रवि, तनूजा सिन्हा,चन्दन कुमार प्रभाकर, प्रिय कुमारी चंदा वर्मा,सैकत चटर्जी , जिला बाल कल्याण पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार पासवान, मो.हशमत रब्बानी आदि  धन्यवाद ज्ञापन मंच के कोषाध्यक्ष सुश्री स्वर्णलता रंजन ने की



 2 Attachments




Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ