RV Acharya
srpoeoSntd6m,2t529u7me45mlg6ipra8S 1e2gt37i50g am1f9tb0f2eic ·
बीकानेर में डाॅ. आचार्य के गीत की सांगीतिक प्रस्तुति
***********************************
वीणा की सांगीतिक पत्रिका "स्वर सरिता" की रपट -
मांड संगीत कार्यशाला का सफल आयोजन
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
संगीत नाटक अकादमी नयी दिल्ली, स्वर संगम संस्थान, जयपुर एवं श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मांड संगीत पर आयोजित पाँच दिवसीय कार्यशाला का विशेष आयोजन मुंबई से आमंत्रित गुरु भवदीप जयपुरवाले के द्वारा बीकानेर में सम्पन्न हुआ । कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से आये 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया । तबले पर गुलाम हसन तथा हारमोनियम पर पुखराज शर्मा ने संगति की । अर्जुन राम मेघवाल माननीय केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा की । विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए गुरु भवदीप जयपुरवाले द्वारा कम्पोज एवं राम वल्लभ आचार्य के द्वारा रचित गीत "वन्दे भू भारतम" ग्रुप में प्रस्तुत किया जिससे प्रभावित होते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि संगीत नाटक अकादमी को आज़ादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले इसी 38 बच्चों के ग्रुप को इसे किसी एक या अनेक अवसरों पर प्रस्तुत करना चाहिये । उन्होंने कहा कि इस गीत के ग्रुप को हम विदेश में भी अमृत महोत्सव में भेज सकते हैं
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY