बा और बापू के 150वें जन्म वर्ष तथा तपोनिष्ठ पं. सुन्दर लाल श्रीधर के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज माधवराव सप्रे संग्रहालय, भोपाल में आयोजित गरिमामय समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष अनन्य हिन्दी सेवी श्री कैलाश चन्द्र पंत, मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री प्रसन्न कुमार दाश तथा सारस्वत अतिथि प्रकाण्ड संस्कृतविद श्री राधा वल्लभ त्रिपाठी के कर कमलों से इस अकिंचन को "तपोनिष्ठ पं. सुन्दर लाल श्रीधर सम्मान" ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । पद्मश्री सम्मान प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्रद्धेय विजय दत्त श्रीधर जी एवं सप्रे संग्रहालय के सभी पदाधिकारियों के स्नेह के प्रति नतमस्तक हूँ ।
छाया चित्रांकन हेतु कमलेश जैमिनी भाई साहब का आभार ।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY