Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

हमारे जीवन की रहस्यमयी यात्रा में, हम अनगिनत लोगों से मिलते और बिछड़ते हैं। कुछ हमें बहुत प्रिय हो जाते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हम भी उनके लिए उतने ही महत्वपूर्ण हों। इसलिए, सबसे बड़ी समझदारी यह है कि हम उन्हें समय और स्थान दें, अपने विचारों को समझने का अवसर दें।

किसी से रुकने की भीख माँगने से दिल की दूरी नहीं मिटती। उन्हें स्वतंत्रता से जीने दो, खुली हवा में सांस लेने दो। विश्वास रखो, जो तुम्हारे भाग्य में है, वह अनिवार्य रूप से तुम्हारे पास लौटेगा।

कभी-कभी जीवन का सबसे गहरा सत्य यही होता है - जो तुम्हारा है, वह सदा तुम्हारा रहेगा। ???? - मेरे अपने गुरुजी ????

On the mysterious journey of our lives, we meet and part ways with countless people. Some become very dear to us, but it’s not necessary that we are as important to them. Therefore, the wisest thing to do is to give them time and space, allowing them the opportunity to understand their own thoughts.

Begging someone to stay doesn’t erase the distance in the heart. Let them live freely, let them breathe in the open air. Trust that what is destined for you will inevitably return to you.

Sometimes the deepest truth of life is this: what is yours will always remain yours. ???? - My own Guruji
 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ