बच्चों का देश* , अणुविभा राजसमंद, उदयपुर का त्रिदिवसीय शानदार समारोह और आयोजन करने वाले पत्रिका के संपादक श्री संचय जैन जी,सह-संपादक- श्री प्रकाश तातेड़ जी,अणुविभा के अध्यक्ष, से लेकर सहभागिता कर रहे भारत भर से पधारे बाल साहित्यकार।
आयोजकों का नम्र स्वभाव, आवास, भोजनालय व्यवस्था से जुड़े हुए सदस्य। स्मरण रहेॅगे वो पल।
भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए बाल साहित्यकारों का मिलकर बाल साहित्य की वर्तमान स्थित पर सार्थक विचार-विमर्श।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी, के शिक्षकगण और विद्यार्थियों का वह अनुशासित दृश्य |
हमलोगों की प्रस्तुति ( कविता/ कहानी) पर अपने करतल ध्वनियों से उत्साहित करना और बच्चों का प्रत्यक्ष संवाद बाल साहित्य के लिए, *बच्चों का देश * आदि बाल पत्रिकाओं से जुड़ने के लिए आग्रह भी किया |
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY