संस्कार भारती मु0 नगर इकाई एवं श्रीमद्भागवत कथा समिति करहेडा के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम करहेडा के प्राचीन शिव मंदिर में स्थित श्रीकृष्ण दरबार में जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं ध्येय गीत के साथ किया गया। इकाई जिलाध्यक्ष ड़ा0 एस.एन चौहान,विभाग संयोजक ड़ा0 कीर्तिवर्धन अग्रवाल,उपाध्यक्ष पं0 रामकुमार रागी एवं राकेश कौशिक ने कथा व्यास पंडित ज्ञानेश तिवारी को पुष्पमाला एवं मुकुट पहनाकर उनका अभिनंदन किया।उत्सव में अनेकों बालक बालिकाओं ने श्रीराधे कृष्ण का सुंदर रूप बनाकर झांकिया प्रस्तुत की। मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन कर श्रीहरि का गुणगान किया गया।संस्कार भारती की कार्यशैली एवं उद्देश्य के बारे में जानकर कथा व्यास ज्ञानेश तिवारी जी अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र और धर्म की सेवा की जागृति के लिए संस्कार भारती जैसी संस्थाओं का होना अति आवश्यक है।अपने आशीर्वचन में उन्होंने मुजफ्फरनगर इकाई के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।विभाग संयोजक कीर्तिवर्धन अग्रवाल ने कहा कि कृष्णा एक महान राजनीतिज्ञ एवं महान योगी थे। कभी रामकुमार रागी ने अपनी कविता में कृष्ण की लीलाओं का पूर्णतया दर्शन कराया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पंकज शर्मा ने किया। जिला अध्यक्ष डॉक्टर एस एन चौहान ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन के दूसरे पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में सभी परिस्थितियों का सामना किया। सुख-दुख में समान रूप से व्यवहार करते हुए उन्होंने अपनी लीलाओं का विस्तार किया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर एस एन चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY