अंतरराष्ट्रीय जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा सम्मान 24 संजय वर्मा"दृष्टि" को
राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच एवं दिव्योथान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटीमंच की अमेरिका,लंदन शाखा द्धारा दिनांक 22 दिसंबर 2024 को स्थान मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग इंदौर मप्र में आयोजित 12 वां हिंदी रक्षक अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2024 में साहित्यकार, शिक्षाविद ,समाजसेवी एवं अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले की श्रेणियों में 30 सम्मान में सम्मिलित मनावर जिला धार के संजय वर्मा "दॄष्टि " को पद्य विधा में जीवनपर्यंत साहित्य सेवा अंतराष्ट्रीय सम्मान 2024 सम्मान संस्थापक अध्यक्ष-राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच डॉ पवन मकवाना,आअध्यक्ष-राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच अमेरिका शाखा से डॉ किरण अवस्थी, अध्यक्ष-राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच लंदन शाखा से माधवी तारे,अध्यक्ष-दिव्योतथान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी प्रो डॉ दीपमाला गुप्ता,विशेष अतिथि महामंडलेश्वर 1008 दादूजी महाराज इंदौर,मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार हरिराम वाजपाई, डॉ अग्रवाल इंदौर,प्रो मानसिंग परमार रायपुर, के द्धारा उन्हें सम्मान से विभूषित किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।संजय वर्मा"दृष्टि" की देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती है।अबतक 605 सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड में तीन बार दर्ज किया जाकर सम्मानित किया जा चूका है | स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया जाकर सम्मान प्राप्त है।
हिंदी रक्षक मंच के संस्थापक पवन मकवाना जी व देवोत्थान सोसायटी एव अमेरिका व लंदन की शाखा के संस्थापक जी एवं मित्रों, परिवार द्वारा संजय वर्मा "दृष्टि" का साहित्य क्षेत्र उज्ज्वल हो की बधाई दी।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY