| 4:12 PM (1 hour ago) |
|
माडल रोड पर क्यों मौन है कांग्रेस भाजपा!
(लिमटी खरे)
सिवनी (साई)। नगर में वर्षों से बन रही मॉडल सड़क का काम अब तक पूर्ण भी नहीं हुआ लेकिन मॉडल रोड पर गहरे - गहरे गड्डे नजर आने लगे हैं जिससे मॉडल सड़क निर्माण में की गयी अनियमिता की कहानी सड़क की जर्जर हालत खुद ब खुद कह रही है। यह आलम तब है जबकि नगर पालिका चुनावों की रणभेरी कभी भी बज सकती है।
नगर विकास की बात करने वाले जन प्रतिनिधि व अधिकारीगण सड़क की दयनीय स्थिति को नजर अंदाज किये हुए हैं। मॉडल सड़क पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने हुए गड्डे में भरा पानी वाहनों से उचट कर राहगीरों के कपड़े खराब कर रहा है जिससे आये दिन यहाँ तू-तू मैं-मैं के नजारे खुली आँखों से देखे जा सकते हैं। मॉडल सड़क को बनाने वाली निर्माण एजेंसी को अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का वरदहस्त प्राप्त होने की चर्चा नागरिकों द्वारा की जा रही है।
लोगों के बीच ये चचार्एं भी तेजी से चल रही हैं कि माडल रोड के मामले में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष में बैठी कांग्रेस के जिला स्तरीय नेता आखिर इतने सालों से अपना मौन क्यों नहीं तोड़ पा रहे हैं। माडल रोड का हाल देखकर इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि इसका रखरखाव किस तरह किया गया होगा।
नगर पालिका के सूत्रों ने समाचार एजेंसी आॅफ इंडिया को बताया कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के द्वारा सड़क के इस हिस्से की बार - बार मरम्मत की जाती रही है पर गांधी भवन के पास बने पंप हाउस में टैंकर भरने के दौरान बहने वाले व्यर्थ पानी की निकासी की मुकम्मल व्यवस्था न किये जाने के कारण यह पानी सड़क पर से जनपद पंचायत कार्यालय के सामने से बहता है, जिससे सड़क बुरी तरह जर्जर हो जाती है।
नागरिकों ने संवेदनशील जिला कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग से जनापेक्षा व्यक्त की है कि इस मामले में नगर पालिका परिषद को पाबंद किया जाये कि सड़क किनारे पानी की निकासी के लिये नाली की व्यवस्था की जाये ताकि सड़क पर पानी बहना बंद हो एवं सड़क में गड्ढे न हो सकें।
--
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY