संजय वर्मा "दृष्टि" को भारतेंदु हरिश्चंद्र रत्न सम्मान
अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर मप्र की भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रदत्त विषय जुनून की जीत में उत्कृष्ट लेखन हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा "दृष्टि" को भारतेंदु हरिश्चंद्र रत्न सम्मान मंच के संस्थापक विनय पाण्डेय द्वारा प्रदान किया जाकर उज्ज्वल साहित्य के भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय कि संजय वर्मा"दृष्टि" की रचना देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती है।अबतक 655 सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड में शामिल है।स्टार बुक ऑफ रिकार्ड में भी शामिल है।
संजय वर्मा "दृष्टि" को भारतेंदु हरिश्चंद्र रत्न सम्मान
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY