16 Bhopal Press Release // Association for Sustainable Rural Empowerment (ASRE) and Madad Foundation launched- Nurtured Mother, Well-Nourished Children Campaign.+ पोषण पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत एसोसिएशन फॉर सस्टेनेबल रुरल एम्पावरमेंट'आसरे (आसरे) एवं मदद फाउंडेशन चला रहा है - पोषित माँ सुपोषित बच्चे अभियान

|
|
|

Association for Sustainable Rural Empowerment (ASRE) and Madad Foundation launched " Nurtured Mother, Well-Nourished Children Campaign"
Bhopal, 16th April 2025: The Government of India is conducting activities related to nutritional awareness across the country. 'Nutrition Food Fortnight' is being organized from 8th April to 22nd April 2025.The main objective of this nationwide campaign is to make women and children aware of proper nutrition and better health. During this fortnight, various types of activities are being conducted across the country, through which important information related to nutritious food is being provided to the people. The social organization Association for Sustainable Rural Empowerment 'ASRE' is also actively contributing. Members of the organization are visiting Anganwadis and making children and women aware of the nutritional benefits of millet.
An important activity named 'An initiative towards change' was organized under the joint aegis of the organization 'Madad Foundation' and the organization 'ASARE'. The objective of this activity is to bring positive change in the community and create public awareness about nutritious food among women and children.Nourished Mother, Well-Nourished Child Campaign is being run continuously in various Anganwadis of the state. Anganwadi worker Geeta Pawar, Center Number- 679 Ganesh Nagar Project, Kolar, Sector- Misrod,Well-nourished Mother, Well-nourished Child activity was conducted in association with Madad Foundation Director Mrs. Sunanda Pahade and her assistant,Aparna Joshi, Seema Bangde, Shipra Baghel, Kala Sahejkar told children and mothers about the importance of healthy nutrition and also gave them tips related to proper diet.
Mrs. Sunanda said that many social welfare activities are being conducted with the courtesy of Dr. Pankaj Shukla ji, in which Madad Foundation will always be ready for his support and will continue to work on awareness related issues among more and more people.
पोषण पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत एसोसिएशन फॉर सस्टेनेबल रुरल एम्पावरमेंट'आसरे (आसरे) एवं मदद फाउंडेशन चला रहा है "पोषित माँ सुपोषित बच्चे अभियान"
भोपाल: भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में पोषण आहार के प्रति जान जागरूकता सम्बन्धी गतिविधिया संचालित की जा रही हैं | 8प्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक 'पोषण आहार पखवाड़ा' सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को उचित पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस पखवाड़े के दौरान, देशभर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से लोगों को पोषण आहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही है। सामाजिक संस्था एसोसिएशन फॉर सस्टेनेबल रुरल एम्पावरमेंट'आसरे' भी सक्रिय रूप से योगदान दे रही है। संस्था के सदस्य आंगनबाड़ियों में जाकर बच्चों और महिलाओं को मोटे अनाज (मिलेट) के पौष्टिक लाभों से अवगत करा रहे है।
' मदद फाउंडेशन' और संस्था 'आसरे' के संयुक्त तत्वावधान में 'एक पहल बदलाव की ओर' नामक एक महत्वपूर्ण गतिविधि आयोजित की गयी । इस गतिविधि का उद्देश्य समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाना एवं महिलाओं और बच्चो में पोषित आहार के प्रति जन जागरूकता लाना है , प्रदेश की विभिन आंगनवाड़ीयोमेंपोषित माँ सुपोषित बच्चेअभियानअभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है।केंद्र क्रमांक- 679 गणेश नगरपरियोजना, कोलार ,सेक्टर- मिसरोदमें आंगनवाड़ी कार्यकर्तागीता पवार,के सयोजन से सुपोषित माँ सुपोषित बच्चे गतिविधि का सञ्चालन किया गया जिस में मदद फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती सुनंदा पहाड़े एवं उनकी सहयोगी, अपर्णा जोशी ,सीमा बांगड़े , शिप्रा बघेल, कला सहेजकर ने बच्चो और माताओ को स्वस्थ जीवन पोषण की महत्ता के बारे में बताया और उन्हें उचित आहार सम्बन्धी टिप्स भी दिए।
श्रीमती सुनंदा जी ने कहा की डॉ पंकज शुक्ला जी के सौजन्य से सामाजिक कल्याण की अनेक गतिविधिया संचालित की जा रही है जिस में मदद फाउंडेशन सदैव उनके सहयोग के लिए तैयार रहेगा एवं अधिक से अधिक लोगो में जागरूकता सम्बन्धी विषयो पर निरंतर कार्य करता रहेगा।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY