के बी हिंदी सेवा न्यास( पंजीकृत) बिसौली, बदायूं द्वारा आर के इंटरनेशनल स्कूल बिसौली में आयोजित समारोह में " षष्टम अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह 2020 "आयोजित किया गया। जनपद लखनऊ निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव प्रेम वरिष्ठ परामर्श दाता, प्रभारी ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय सीतापुर को" हिंदी भूषण श्री" सम्मान व ग्यारह सौ की धनराशि से सम्मानित किया गया ।डॉ प्रवीण को सपना पाराशरी स्मृति सम्मान, हिंदी भाषा के विकास, उन्नयन ,संवर्धन, संरक्षण ,समग्र लेखन, साहित्यिक उपलब्धियों हेतु न्यास द्वारा प्रदान किया गया। जनपद सीतापुर के समस्त साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।
Attachments area
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY