जब कभी मन मे व्यथा हो
आँसूओं का संग जुदा हो
बात मन की कह सको ना
तब मुझे तुम याद करना|
मुझसे तुम संवाद करना
व्यक्त सब जज्बात करना
मै सुनूँगा सब धीर रखकर
और मार्ग भी प्रशस्त करूँगा|
जानता हूँ बहुत कठिन यह
गैर से निज जज्बात कहना
पीर जब नासूर बनने लगे
बेहतर होता उपचार करना|
है यही बस वश मे अपने
दीप बन जल सकूँ तम मिटाऊँ
खुद की खातिर जी चुका हूँ
काम किसी के अब मै आऊँ|
अ कीर्ति वर्द्धन
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY