
था बहुत सद्भाव घरों में, रिश्तों में भी मिठास थी,
स्वार्थ की आँधी चली तो, रिश्ते भी दरकने लगे।
खिंचने लगी दीवार घरों में, भाई से भाई जुदा,
खर्च की चर्चा चली जब, माँ बाप बँटने लगे।
कल तलक थी जां निसार, एक दूजे के लिये,
औरतों की बात में आ, दुश्मनी समझने लगे।
दहेज की धारा लगेंगी, जो हाँ में हाँ बोले नही,
दबाव पत्नी का पडा, जिगर के टुकडे लडने लगे।
बच्चों के मन में आज हमने, जहर ऐसा घोल डाला,
बच्चे भी घर के बडों से, बदजुबानी करने लगे।
अ कीर्तिवर्धन
Attachments area
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY