किसी मुहल्ले के एक भाग में तीन कुत्ते रहते थे, जिसमें से पहला पिल्ले से कुछ बड़े क़द का, दूसरा मझौले क़द का, और तीसरा फुल साईज़़ का था ।
एक बार सबसे छोटे क़द के कुत्ते को कहीं से एक हड्डी पड़ी हुई मिल गई । वह उससे खेलते-खाते हुए घूमने लगा, तभी मझौले क़द के कुत्ते की नज़र उस पर पड़ी,। बस फिर क्या था, वह उस पर चढ़ाई कर बैठा । छोटे कुत्ते को भी शायद अपनी औक़ात मालूम थी, तभी तो वह दुम दबाकर आत्म-समर्पण की मुद्रा में उस मझौले का मुँह चाटने लगा, मानों कह रहा हो, हुज़ूर ! इसे तो मैं आपके लिये ही ला रहा था । उसकी इस दशा पर मझौले ने दार्शनिक सी मुद्रा में अपने कान खड़े कर लिये, मानों सोच रहा हो मार दिया जाये या छोड़ दिया जाये । ...ख़ैर जो भी हो, हड्डी अब मझौले के कब्जे़ में थी । इतने में तीसरा फुल साईज़ का कुत्ता घूमता हुआ उधर आ निकला ।
...अब मझौले की बारी थी ।
आलोक कुमार सातपुते
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY