ऋषि जी की फिल्में...बसती हर दिल में...
जितनी करी उन्होने फिल्में,
सारी उड़ेली इस रचना में ।
फिल्मों के सिवा कुछ ना इसमें,
पाँच दशक की सारी फिल्में ।
किरदार बख़ूबी साँचे में ढाला,
अर्पित श्रद्धांजलि इस माध्यम द्वारा ।
फिल्मों का इतना सैलाब,
सोच नहीं सकता कोई ख़्वाब ।
ये फिल्में देख हम बड़े हुए,
यादें सपने जुड़े हुए ।
सबके दिलों में ही किया राज,
वे सरताज, वे ही सरताज ।
‘शर्मा जी नमकीन’ रह गई शेष,
आया आदेश, आया आदेश ।
ऋषि जी की फिल्में :-
श्री ४२० (1955),
तहज़ीब (2003),
नसीब (1981)
यादों की बारात (1973),
कन्यादान (2000)
राजा (1975),
बड़े दिल वाला (1983)
खेल खेल में (1975),
लव के चक्कर में (2006)
रफ़ू चक्कर (1975),
चॉक एंड डस्टर (2016)
गिनी और जॉनी (1976),
अमर अकबर एन्थोनी (1977)
चला मुरारी हीरो बनने (1977),
आ अब लोट चलें (निर्देशक-1999)
नया दौर (1978),
अनमोल (1993)
फूल खिले हैं गुलशन गुलशन (1978),
शेषनाग (1990)
दो प्रेमी (1980),
कांची (2014)
आप के दीवाने (1980),
निगाहें (1989)
धन दौलत (1980),
हवालात (1987)
कर्ज़ (1980),
खुदगर्ज़ (1987)
जमाने को दिखाना है (1981),
कुछ तो है (2002)
प्रेम रोग (1982),
प्रेम योग (1994)
ये इश्क नहीं आसां (1984),
साहिबाँ (1993)
आन और शान (1984),
हमारा खानदान (1988)
सागर (1985),
सितमगर (1985)
तवायफ़ (1985),
बेशर्म (2013)
राही बदल गये (1985),
अंजाने में (1978),
हम दोनों (1995)
पहुंचे हुए लोग (1986),
खोज (1989),
ओम शाँति ओम (2007)
नसीब अपना अपना (1986),
फ़ना (2006)
एक चादर मैली सी (1986),
कुली (1983)
दोस्ती दुश्मनी (1986),
घर घर की कहानी (1988)
चाँदनी (1989),
बीवी ओ बीवी (1981)
पराया घर (1989),
मेरा नाम जोकर (1970)
घराना (1989),
खज़ाना (1987)
आज़ाद देश के गुलाम (1990),
जनम जनम (1988)
अमीरी गरीबी (1990),
दूसरा आदमी (1977)
शेर दिल (1990),
ज़िंदा दिल (1975),
कातिलों के कातिल (1981)
हिना (1991),
नगीना (1986)
घर परिवार (1991),
LEAVE A REPLY