भटक रहा,
दुनियाँ से मानव,
होके विमुख ।१।
अच्छे-बुरे में,
फ़र्क ना समझे,
होके सम्मुख ।२।
ठका जा रहा,
वक़्त के हाथों आज,
बनके मूर्ख ।३।
विधि-विधान,
समझ ना महान,
तभी कल्याण ।४।
चलना साथ,
लेके हाथों में हाथ,
मिले पर्मार्थ ।५।
Powered by Froala Editor
भटक रहा,
दुनियाँ से मानव,
होके विमुख ।१।
अच्छे-बुरे में,
फ़र्क ना समझे,
होके सम्मुख ।२।
ठका जा रहा,
वक़्त के हाथों आज,
बनके मूर्ख ।३।
विधि-विधान,
समझ ना महान,
तभी कल्याण ।४।
चलना साथ,
लेके हाथों में हाथ,
मिले पर्मार्थ ।५।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY