Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

हम रायरंगपुर से हैं आये

 

 

हम रायरंगपुर से हैं आये,
आशाओं का पिटारा साथ में हैं लाये!

 

शायद कुछ दिनों का डेरा-बसेरा,
वादा जो वापसी का करके हैं आये!

 

दौलत-शोहरत मुबारक तुम्हीं को,
हम तो जीवन का सलीका, सीखने हैं आये!

 

रिश्ता प्रेम का, चाहो तो जोड़ लो,
डोर ईमान की, साथ में हैं लाये!

 

यूँ तो प्रेम-भाईचारा, सबकुछ पास,
तेरी मशहूरियत को देखने हैं आये!

 

इंसानियत-मानवता बिखरी जो है,
बस, तेरी व्यवस्था से सीखने हैं आये!

 

मेहनत-नमक हलाली से नाता है पुराना,
तेरी तरकीबों को समझने हैं आये !

 

जरुरत के मुताबिक जिंदगी बिताई हैं ,
ख्वाहिशों के मुताबिक बिताने हैं आये !

 

हम रहने वाले गाँवों के लोग हैं,
बिन बुलाये मेहमान बन करके जो आये !

 

ऐ शहर! कुछ हमको भी सिखा दे,
हम गाँव से वादा करके जो आये !

 



 

 

 

Akash Sharma

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ