Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

खटमल

 

 

एक छोटा सा खटमल मचाता है हलचल
निढाल की नींद मे भी मचा दे खलबल

 

खून चूसता है हरपल जैसे गाँव का साहूकार
सूद से गरीब किसान को तिल तिल देता मार

 

सोच सोच कर परेशान इनसे कैसे निजात पाएँ
फ़िनिट या हिट कौन सा कीटनाषक अपनाएं

 

खटमल की क्या खता ये तो है इसकी कुदरत
इन्सानो मे भी कुछ हैं ऐसे जिनकी ऐसी फितरत

 

छुप छुप कर ये काटे जाएँ
सामने से ये नजर नहीं आयें

 

खटमल ऐसे इन्सानो से फिर भी होते बेहतर
पकड़े जाने पर पाते येसजा मौत की पिसकर

 

इंसानी खटमल गर काटे रंगे हाथों भी पकड़ा जाये
हाथ मले शिकार यूं कानूनी दावपेंचों मे जकड़ा जाये

 

कोर्ट मे वकील की सुनकर झूठी बातें
बेचारे शिकार की कटती बेचैनी मे रातें

 

सजा से बचेइन्सानी खटमल और निडर हो जाते
रात मे ही नहीं दिन मे भी ये और ज़ोर से काटे


जो खटमल हमको हैं काटें
हम ही तो उन्हे चुनकर लाते

 

ऐसे इंसानी खटमलों का हम ढूँढें कोई तोड़
चिंतन हो अब इस मुद्दे पर खाट का खटमल छोड

 

 

अमरनाथ मूर्ती

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ