Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

मैंने जीना सीख लिया है

 

अन्तरात्मा की उस आवाज़ को मैने दबा दबा कर सील किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
पहले मै दूसरोँ के दुख मे दुखी था दूसरोँ के सुख मे सुखी था
बाद मे मै अपने दुख मे दुखी और अपने सुख मे सुखी हुआ
आज मै दूसरोँ के दुख मे सुखी और दूसरोँ के सुख मे दुखी हूँ
यह परिवर्तन आत्मसात किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
खून, रेप, एक्स्टॉर्शन के दर्जनो केस हैँ जिस गुण्डे पर
चुनाव जिताकर उसी व्यक्ति का सार्वजनिक संमान किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
खुद को जो भगवान कहलवाते ब्लैक को व्हाईट करना सिखलाते
ऐसे पाखंडी बाबाओँ का चरणामृत भी पी ही लिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
परिवार नियोजन की मह्त्ता पर नौजवानो आह्वान किया है
फिर नौ बच्चोँके सूने घर मे दसवेँ का भी सृजन किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
नशाबंदी के कई मोर्चोँ पर पदयात्राओँ मे भाग लिया है
फिर थकान मिटाने के लिये व्हिस्की का मात्र दो पैग पिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
शाकाहारी भोजन के फायदोँ पर सबका, मैंने ध्यानाकर्षण किया है
घर जाकर फिर बटर चिकन का जी भर कर सेवन भी किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
जन्म देने वाले माता पिता का बीमारी मे भी तिरस्कार किया है
फिर श्राध मे उनकी बडी श्रद्धा से तगडा प्रीतिभोज दिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
दहेज विरोधी कानून का भरपूर समर्थन मैंने किया है
बेटे की शादी मे मात्र बंगला और मर्सीडीज़ लिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
अंग्रेजी का घोर विरोध कर हिंदी का प्रचार किया है
बेटे को केम्ब्रिज़ मे चुपके से दाखिला किया है
मैंने जीना सीख लिया है.
वंशवाद की बेल की आलोचना मैंने तो भरपूर किया है
फिर बैक डोर से बागडोर बेटे के हाथोँ सौँप दिया है
मैंने जीना सीख लिया है.

बेटी बचाओ आंदोलन मे खुद को पूरी तरह से झोँक दिया है
घर मे पैदा बेटी को चुपके से,,,, दूध के भगोने मे डुबो दिया है
मैंने जीना सीख लिया है.
सर्वधर्म समभाव का नारा मैंने तो चंगा ही दिया है
आवश्यकता पडी तो शहर मे साँप्रदायिक दंग़ा भी किया है
क्या जीना इसी को कहते हैँ?
यदि जीना इसी को कहते हैँ तो मैंने जीना सीख लिया है
क्या आपने जीना सीख किया है?

 

 

अमरनाथ मूर्ती

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ