Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

आस्तीन के साँप

 

आस्तीन के साँप
(दफ़्तर की साज़िश)

दफ़्तर में साँप
कुर्सियों पर नहीं—
कंधों पर रेंगते हैं,
फाइलों की फड़फड़ाहट में
फुफकारते हैं।

वे मुस्कराते हैं,
"सर, आप ही तो हमारे आदर्श हैं!"
कहकर
आपकी रिपोर्ट दबा आते हैं
किसी और की फाइल के नीचे।

वे चाय मँगवाते हैं
आपके लिए,
पर घोलते हैं
अपने मतलब का शक्कर
और परोसते हैं
मीठी मार!

वे बैठते हैं पास,
जैसे वर्षों के साथी हों—
और अगली बैठक में
आपका नाम काटने का
प्रस्ताव पढ़ते हैं।

उनकी मेल में हँसी होती है,
कार्बन कॉपी में षड्यंत्र,
और ‘फॉरवर्ड’ में
आपकी मेहनत का
धुँआधार विसर्जन।

वे गलियों में नहीं,
गले में बसते हैं—
जैसे शुभकामना के बहाने
गूँजते विषपान।

वे सलाह नहीं देते,
संकेत करते हैं—
जिससे आपकी प्रगति
धीरे-धीरे
आपके ही पैरों में बाँध दी जाए।

हर तारीफ के नीचे
एक खुरचती हुई बात छिपी होती है,
हर मुस्कान के पीछे
एक नोटिंग—
"कमी है— नेतृत्व क्षमता में।"

©®अमरेश सिंह भदौरिया

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ