प्रभाती
पूरब की लाली
धीरे-धीरे खेतों पर उतरती है,
ओस की बूँदें
धरती की पलकों पर
जगमगाने लगती हैं।
कुएँ की चरखी
पहली बार घूमती है,
और माँ
बाल्टी में भर लाती है
सुबह की शांति।
पीपल पर बैठी चिड़ियाँ
गाँव को जगाती हैं,
जबकि दादा
अंगोछा सँभालते हुए
दिन का हिसाब सोचने लगते हैं।
भोर की हवा
गाय की साँसों से होकर
खलिहान तक जाती है—
जैसे प्रभाती
गाँव की रगों में
फिर से जीवन का राग भर रही हो।
©®अमरेश सिंह भदौरिया
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY