Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

बंजर ज़मीन

 
●●●●●बंजर ज़मीन●●●●●

हृदय की ज़मी पर
अहसास की आद्रता से
चाहत की उष्णता पाकर 
कभी उगा था तुम्हारे
पवित्र प्रेम का अंकुर
यकीनन जीवन सबसे बड़ी 
ख़ुशी ने दिल की दहलीज पर
दस्तक दी...................थी
ये अंकुरण अकेला ही नहीं आया
और भी बहुत था कुछ इसके साथ 
कल्पना की नई उड़ान
अरमानों का नया क्षितिज
उम्मीदों के नए नवेले पंख
और कुछ ख़ुशनुमा ख़्वाब
इस प्रेम की लतर को मैं प्रतिदिन
स्नेहजल से सींचकर बड़ा कर रहा था
अचानक............एक दिन
सच के...........समाघात से
अरमानों का महल ढह गया
जिसमें दबकर प्रेम मर गया
बिखर गईं स्वर्णिम कल्पनाएं
टूट गए सभी सुहाने स्वप्न
तन्हाई, चिंता, घुटन, बेबसी, मजबूरियाँ
और.................................
बची है चाहत जो सिसक रही है
हृदय की ज़मीन को खारे जल से
सींचने के लिए रो रहें हैं नयन
क्योंकि विज्ञान भी कहता है कि
बंजर ज़मीन पर कोई 
अंकुरण................नहीं होता!!

©®अमरेश सिंह भदौरिया


Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ