।।।हमारे बुज़ुर्ग।।।
सीख बुजुर्गों की तुम भीजीवन में आजमाना ।हरदम उनकी बात रही हैसच्ची सोलह आना ।1.भारी मेहनत करने पर जब तुमको लगे थकन।पसीने की बूदों से तरहो जाय तुम्हारा तन।बूढ़े बरगद की छाया मेंतुम पल दो पल सो जाना।हरदम उनकी बात रही हैसच्ची सोलह आना ।2.मौसम की नियति समझने मेंउनको हासिल थी चतुराई।भाँप लेते थे पहले ही वोचलेगी कब पुरवाई ।हर प्रकार की मापतौल काउनको मालूम था पैमाना।हरदम उनकी बात रही हैसच्ची सोलह आना ।3.दिक्कत और मुसीबत में वोकब अपना आपा खोते थे ।रात को अपनी चारपाई मेंबिन चिंता खूब सोते थे ।सबर की कथरी में रखते थेआदर्शों का सिरहाना ।हरदम उनकी बात रही हैसच्ची सोलह आना ।4.उम्र के साथ-साथ अनुभव मेंआती है गहराई ।दिवसावसान की बेला मेंज्यों बढ़ती है परछाँई ।अपने हाथों बुनते थेवो अपना ताना-बाना।हरदम उनकी बात रही हैसच्ची सोलह आना ।
©अमरेश सिंह भदौरिया
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY