छिप छिप कर वो निकल गये,
छतरी की छहराई में !
मै निपट अकेला खड़ा रहा,
उस छतरी की परछाई में !
वो गुजर गए ,
दिल में उतर गए !
मानसमन की अमराई में ,
दिल की गहराई में !
कुछ छन्द बने ,कुछ बंद बने !
इस व्याकुलता की लहराई में 1
छतरी भी इतराई है ,
यौवन की अंगड़ाई में ,
हुस्न की अरूणाई में !!
कान्ति मुखों की झलक रही है,
मधुरिम उस परछाई में !
दोहा ,सोरठा और गीत सवैया ,
सब सज गए हैं शहनाई में !
चिन्तन से ही कुछ चाह बढ़ी ,
व्याकुता की लहराई में 1
छिप छिप कर वो.........................
Anand Murthy
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY