Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

हम सब दौड़े जा रहे है..

 

हम सब दौड़े जा रहे है.....
रास्तो के देखें बिना ,
मंजिल की ओर बढें जा रहें है....
जो रास्ते ना मिले तों ,
इंसानों को ही सीढी बनाते जा रहें है....
आगे क्या होगा इसकी फ्रिक किसको है ,
हम सब आज में जीयें जा रहें है....
सही और गलत के तो , मायने ही भूलते जा रहें है.....
रूकने की फुरसत कहाँ है किसी को इस दौड़ में ,
हम अपनो को ही पीछे छोड़े जा रहें है....
क्या पाया ये सोचा किसने है ,
और क्या पाने के लिये दौड़े जा रहें है....
एक बार तो पीछे मुड कर देखो मेरे दोस्तों ,
हम जिन्दगी तो पीछे छोड़े जा रहें है....
हम सब दौड़े जा रहे है...

 

 

 

अंजली अग्रवाल

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ