Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

कन्या भ्रूणहत्या

 

मुझे मत रोको,
मैं जीना चांहती हूँ,
मैं इस दुनिया में आना चांहती हूँ,
तुम्हारे ही कहने पर आयी हूँ मैं,
अब यू न मूँह मोड़ो मुझसे,
वादा है मेरा
लडका बनके में दिखलांऊगी ,
बुढापे में तुम्हारे कन्धे का सहारा मैं बन जाऊँगी ,
हर दूप ठण्ड से तुमको मैं बचाऊँँगी ,
एक बार मेरी आवाज सुनो ,
वादा है तुमसे
अपने पीछे अपने भाई को ले आऊँँगी ,
मेरे ही नाम से जाने जाओगे तुम ,
आदर सम्मान से पहचाने जाओगे तुम ,
जाते जाते भी कन्या दान का सुख दे जाऊँँगी ,
दूसरे घर जाकर मान तुम्हारा बढाऊँँगी ,
मैं तुमसे पूछती हूँ माँ ,
क्या लड़की होना गुनाह है ,
क्या तुम्हारे माँ-बाप ने तुम्हे जन्म नही दिया ,
कब से इंतजार कर रही हूँ मैं ,
जिस घर जाती हूँ पेरो से कुचला जांती हूँ मैे ,
तेरा ही हिस्सा हूँ मैं माँ , यू न काँट कर फेंक मुझे,
बिन पानी मछली की तरह तडपती हूँ मैं ,
तुम्हारे आगे भीख माँगती हूँ मैं ,
थोड़ी सी जिन्दगी दे दो मुझे , बचा लो मुझे ,
मैं जीना चांहती हूँ,
मैं इस दुनिया में आना चांहती हूँ।

 

 

 

अंजली अग्रवाल

 

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ