- जिन्द गी उस घड़े का नाम है ॰॰॰॰॰॰
जिसमें डेरो पत्थउर डालने के बाद पानी ऊपर आता है ॰॰॰॰॰॰
और हम वो पंक्षी हैं जो आकाश मे उड़ते वक्ते तक तो बड़े खुश रहते है‚
पर प्याोस लगने पर ये पत्थबर डालना हमारी परेशानी बन जाती है ॰॰॰॰॰॰
संदेश — जब जिन्दमगी में परेशानियाँ आये तो समझ जाओ की पानी ऊपर आने वाला है‚
बस थोड़ी सी मेहनत करना हैं॰॰॰॰॰॰
अंजली अग्रवाल - हम अपने हाथ का सही उपयोग तब कर पाते है‚
जब हमें पता होता है कि हमें इस समान उठाना हैं॰॰॰॰
ठीक उसी प्रकार हम अपने दिमाग का सही उपयोग तब कर पाते है‚
जब हमें यह पता होता है कि हमें क्याग करना हैं।
संदेश — इसलिये जीवन में सबसे पहले आप यह निश्चित करे कि आप क्या करना चाँहते है ।
अंजली अग्रवाल - एक पंक्षी के उड़ने में उसकी सबसे बड़ी बाधा हवा हैं ‚
पर सच यह भी है कि हवा के बिना एक पंक्षी ढंग से उड़ नहीं सकता॰॰॰॰
ठीक उसी तरह मनुष्यै के जीवन की सबसे बड़ी बाधा ये परेशानियाँ है ‚
पर सच यह भी है कि इन परेशानियों के बिना मनुष्य जी भी नहीं सकता॰॰॰॰
अंजली अग्रवाल
जिन्द गी की राह में चलते — चलते जब लगे कि थक गयें हैं आप ‚
और थोड़ा रूकने का मन करे‚
तो समझ लेना कि अभी तक तो सिफ॔ जिन्दा॰ थे आप‚
और अब जीना चाँहते हैं आप।
अंजली अग्रवाल
- मंजिल उसी को मिलती हैं‚
जिसे रास्तों से प्याार होता हैं‚
जो दर्द को भी मरहम बना ले‚
काँरवा उसी का होता हैं।
अंजली अग्रवाल
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY