*1* आज सुबह से हर तरफ़, हुआ अजब है शोर
पकड़ो, दौड़ो, रंग दो; आवाज़ें हर ओर ।
*2* गली-गली में रंग का, बरस रहा है मेघ
पिचकारी की धार का, बढ़ाते हुआ है वेग ।
*3* रंग घुला चहुँ ओर अब, उड़ा गुलाल , अबीर
पिचकारी से रंग के, छूट रहे हैं तीर ।
*4* होली पर इतना रखें, सभी मनुज बस ध्यान,
यूँ बैरंग न हो कभी, रंगों में इंसान ।
*5* द्वेष, अदावत, रंज़िशें; होली में दे फूँक
जा सबके लग जा गले, मत बैठा रह मूक ।
*6* इक जीवन में रंग भर, इक जीवन में प्रान
होली का मतलब यही, ये होली का ज्ञान ।
- अंकित गुप्ता 'अंक'
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY