Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

विविध

 

अन्तर की यह व्याकुलता भी कविता में गानी पड़ती है।
ये बात मगर अपने मन को हर बार बतानी पड़ती है-
जिसको इतिहास-इमारत निर्मित करने की जिद होती है,
बिन चाहे भी कुटिया भविष्य की उसे ढ़हानी पड़ती है।"

 

"क्या लिखता हूँ क्या बतलाऊँ खुद भी समझ न पाया हूँ।
लेकिन इस कविता के खातिर सब कुछ दाँव लगाया हूँ।
होगी यह व्यवसाय किसी का अथवा व्यसन मनोरंजन,
पर मेरी तो रूह है कविता - मैं कविता की काया हूँ...."


"विजय - रथ को शिखर के शीर्ष तक चढने नही देती !
सफलता के सितारों से मुकुट मढने नहीं देती !
अगर चढते समय झुकना नही हम सीख पाते तो ,
हमारी आत्मश्लाघा ही हमें बढने नही देती ....."


"जीवन भर कवितायेँ गायीं, फिर भी शेष व्यथायें हैं।
लिखते-लिखते ऊब गया पर, चुकती नहीं कथायें हैं।
मेरे जीवन-मरुथल में ये अनुभव अद्भुत लगता है,
कण्ठ रुँधा बिन पानी के है, आँखों में सरितायें हैं..."

 


  • है आज पुण्यतिथि 'बापू' की, युगपुरुष महाबलिदानी की।
    उस लाठी की जिसने लाखों तोपों की भी अगवानी की।
    है धन्य भूमि यह! हुआ जहाँ पर सत्य न्याय का महाव्रती,
    डण्डी-यात्रा, नमकांदोलन, अंतिम 'है राम!' की बानी की। "

 

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ