दीया जलता रहने दे
पारो तीन बहने थीं। पारो सब से छोटी। भोली भाली सी खूबसूरत। जैसे कुदरत ने काएनात का सारा हुसन उसमें ही उढेल दिया हो। वर्षा के पानी की तरह स्वच्छ.पवित्र पारो की साधारण शख्सियत को देखकर सच भूख उतरती। सुन्दर लड़की थी पारो। गरीबी में रोटियां खाकर बड़ी हुई पारो को भगवान ने झोलियां भर कर हुसन दिया था। घरेलू काम में सख्त मेहनत करती थी। सारा गांव उसकी प्रशंसा करता थकता नहीं था।
पारो का पिता राज . मिस्त्री का धंधा करता था। उस की दो बहने विवाहित थीं। पारो का रिश्ता भी एक राज मिस्त्री लड़के से कर दिया गयाय उस का मंगेतर दीपक हाथ.पैरों का भारी तथा तंदरूस्त जिस्म का मालिक था। ऊंचा लम्बा कद काठ और परिश्रमी लड़का था।
पारो की शादी साधारण ढंग से कर दी गई। दीपक माता.पिता का इकलोता पुत्र था। माता.पिता सिर पर नहीं थे। उस के पास दो कमरे तथा खुला आंगन था। जो पुश्तैनी था। माल.पशु रखने के लिए एक कमरा भी था यहां एक भैंस बांधी हुई थी।
पारो का पति दीपक मेहनती तो था परन्तु उस को शराब पीने की बुरी आदत थी। पारो के साथ उस का हमेशा ही मतभेद रहता। उस को दिहाड़ी न मिलती तो वह सारा.सारा दिन शराब पीत रहता। इसी जद्दो जह्द में पारो के एक लड़का तथा एक लड़की भी हो गए।
दीपक को एक पड़ोसन खराब करती थी। वह पड़ोसन उस की दूर.दराज की रिश्तेदार थाी। जो दीपक की कमाई हड़प्प करती थी। उसके साथ उस का आंख मट्टका भी था। शराब पीकर दीपक उस पड़ोसन के घर भी चला जाता था। पारो के रोकने पर मार.पिटाई होती। पारो ने उस पड़ोसन को बहुत समझाया परन्तुए उस पड़ोसन ने पारो के पैर न टिकने दिए। अखिर रोज़ की कला.कलेश से पारो ने अपने माता.पिता से सारी बात की। झगड़ा हल करने के लिए कई बार पंचायते बैठी परन्तु दीपक न सुधरा। वह पारो पर रोज हाथ उठाताए मारताए पीटताए गंदी गालियां बकता। समय.समय पर पारो के अभिभावक उस के घर दाल आटा आदि दे जाते। परन्तु पारो सुखी न हुई पारो को उस के दारू ;शराबद्ध पीने का इतना डर नहीं था जितना डर उस को पड़ोसन के बुरे व्यवहार का था। आखिर पारो तंग आकर मायके आ गई।
दीपक ने लड़की को रख लिया और लड़के को पारो ले गई। कोर्ट.कचहिरी में खज्जल.खवार हुएए पारो ने केस किया और दीपक ने भी केस किया। आखिर कई वर्ष दोनों कोर्ट.कचहरी में तरीखे भुककते रहे। उन दोनों को कोई भी समझाने वाला नहीं था।
एक दिन अचानक पारो को उस की एक पुरानी सहेली मिलने के लिए आती है। वह उस के गांव में किसी काम आई थी। और पारो को मिलने के लिए आ गई। उस को पता चल गया था कि पारो का कोर्ट में केस चल रहा है तथा तलाक होने वाला है।
पारो को उस की सहेली कमला बड़े चाव से मिली। हाल.चाल पूछा तो पारो ने सारी बात कमला से कर दी। कमला वेशक जवान थी परन्तु चेहरे और शरीर की बनावट से उसी की आयु से ज्यादा लगती थी।
कमला ने पारो को अपने तजुर्बे के जरिए उसको समझाते हुए कहाए ष्देख पारोए मैं भी यहां ब्याही गई थी। मेरा पति भी तेरे पति जैसा ही था परन्तु मैने सब कुछ संभाल लिया। सुनए पति के बगैर औरत की कोई वुकत नहीं कहते हैं आदमी तो मिट्टी का भी मान नहीं होता। औरत चाहे तो क्या क्या कर सकती है अगर उस में हिम्मत होए धैर्यए हौंसला होए अच्छे बुरे की पहचान हो तो औरत सब कुछ कर सकती हैए सब मसलों का हल ढूंढ सकती है। पारो औरत एक तेज.तरार चाकू की तरह होती है। जिस की धार बहुत तेज होती है। जरा सा हाथ छूह जाए लहू.लहू कर देता है चाकू। चाकू की अपनी कोई वुकत नहीं होती। इसको चलाने के लिए पीछे ताकतवर हाथ चाहिए। अगर इस को चलाने वाला कोई ना हो चाकू बेकार हो जाता है और यह पड़ा रहेए इसका प्रयोग कोई न करे तो इस को जंग लग जाता है। इस को एक वार जंग लग जाए तो फिर जंग उतरना आसान नहीं होता। जं उतारने के लिए बहुत समय चाहिए और चाकू को बहुत तकलीफ होती है। जंग लगे चाकू की कोई कीमत नहीं होती पारो। औरत तो वह तेज तीखी धार वाला चमकता चाकू हैए अगर वह चमकता रहे तो कईयों की जून सुधार देता है। देख पति की खुशबु तो उस फूल की तरह होती है जो टूट कर भी साथ नहीं छोड़ती। पारो दीए की ज्योति बाती से नहीं होती दीए के तेल से होती है परन्तु बाती के बगैर दीया किस काम काघ् तेल तथा बाती के सुमेल से ही पारो लो बनती है। जो स्थान पति का होता है और कोई नहीं ले सकता। आदमी तो बाहर कई तरह के काम करते फिरते हैं परन्तु औरत वह जो आपने घर को संभाल ले। औरत के आगे तो बड़े.बड़े ऋषि मुनि भी पिगल गए। पारो अभी तू जबान हैए अगर तेरा तलाक हो गया तो कई मुसटंडे ;लोफरद्ध अपनी भयानक आंखें तुझ पर गाड लेंगे। बंदे की जात का क्या हैघ् कई तरह.तरह के लोग तुझे झांसा देकरए लालच देकर तेरे शरीर का यौवन रस लेने के लिएए कई भंवरे तेरे ऊपर मंडराने लगेंगे झूठ मूठ। समाज में तलाकशुदा औरत का जीना कोई आसान नहीं होता फिर अनपढ़ महिला का। पारो देखए भाई.बहनए रिश्तेदारए माता पिता कोई भी पति का स्थान नहीं ले सकता। मेरी मान तो लोगों की बातों में मत आए चुप करके अपने पति के घर चली जा ओर उसे रजामंद कर ले। किसी तरह सहमत कर ले। औरत की बिनतीए औरत का तरला भगवान का तरला होता है पारो। वह ;पतिद्ध भी थक.टूट गया होगा मुकदमा लड़.लड़ कर। मुकदमंे तो घरों के घर फूंक देते हैं। तेरे पास लड़का है और उसके पास लड़की। मेरी मान तो चुप करके अगली पेशी ;तारीखद्ध से पहले तू अपने पति के घर चली जाए क्या तुझे मार देगाघ् मेरी मान तो चुप करके अपने पति के घर चली जा। किसी से बात मत करना। लोग बहुत बुरेए भैड़े हैंए आबाद नहीं होने देते बेटियों को। हमारा समाज बहुत बुरा समाज हैए इस में जीना कोई आसान नहीं। मेरी मान तो पति को समझा.बुझा ले।ष्
पारो ने कमला को गले से लगा लिया। ष्कमलाए अच्छी सहेलियां ही भगवान का रूप होती है। खून के रिश्ते से ऊपर एक रिश्ता हैए यह अच्छी हमराज सहेलियों का। इस समाज में तेरी जेसी सहेलिया ही होती हैं जो सही रास्ता बताती हैं मुसीबत में। कमला में तेरा अहसान सारी उम्र नहीं भूलूंगीए तूने जो सलाह मुझे दी है शायद कोई जज ;न्यायधीशद्ध भी नहीं दे सकता। तूने जिस तरह कहा में उसी तरह ही करूंगीए तलाक नहीं लूंगी।ष्ष्
पारो के हृदय में कमला के विचार घर कर गए। ष्क्या मुझे मार देगाघ् वह खुद भी टूट गया होगा अपने लड़के को त्याग देगाघ् अपनी बेटी का मुख देखे कितने वर्ष हो गएघ् वह अब कैसी होगीघ् उस को कौन संभालता होगाघ् कई सवाल उठ खड़े हुए उस के दिमाग में।
कमला चाय आदि पीकर चली गई। पारो ने अब पूरा मन बला लिया था कि वह दीपक को मना कर ही रहेगी।
अगले दिन उस ने अपनी मां से सारी बात की। जुररत करके दोपहर से पहले कपड़ा.लीता बांधा। कुछ रूपए मां से लिए। लड़के को नहां धुला कर तैयार किया। स्वयं तैयार हुई। माथे में बिंदिया श्रृंगारीए मांग में संदूर डाला और शीशे के सामने आ कर भगवान से कहने लगीए ष्ष् हे मैरे भगवान लाज रखना।ष्ष् एक बैग में अपने तथा लड़के के कपड़े डाले। मां को सब कुछ बता दिया। मां के आंसू बह गए और लाखों आशीषें दे डाली। ष्ष्जैसे तेरी मर्जी बेटीए भगवान भला करेगा।ष्ष्
दोपहर सिर पर चमक रही थी। सितम्बर की ठंडी.ठंडी हवा अच्छी लगती थी। चमकता सूरज जैसे पारो का साथ दे रहा हो। जैसे सूरज उस के पिता की तरह उसका सिर पलोस कर आर्शीवाद दे रहा हो। शक्ति का प्रतीक सूरज जैसे उस में शक्ति की किरणें भर रहा होए जैसे की रहा हो बेटी घबराना नहीं तेरी जीत होगी।
पारो लड़के को साथ लेकर पति के गांव आ गई। कई लोगों ने रास्ते में उस को कई सवाल पूछे परन्तु पारो ने प्र्रत्येक सवाल का जबाव मौके मुताबिक दिया। एक वृद्ध महिला ने कहाए ष्बेटी अच्छा हुआ तू आ गईए देख तेरे घर का क्या हाल हुआ पड़ा हैघ् अब पड़ोसन भी उस का साथ छोड़ गई है। अपनी बेटी का हाल देख क्या बनी रहती हैघ्
पारो ने घर का दरवाज़ा खोला तो आंगन में बेटी को देखकर उस की ऊंची चीख हृदय में ही दम तोड़ गईए गंदमष्गंदी लड़कीए मैले.कुचैले रूखे बालए मैले.कुचैले कपड़े को देखते ही उठा कर कलेजे में लगा लिया लड़की बिट.बिट मां की और देख रही थी। पारो का कलेजा आंखों में बह गया। मां का हृदय मां ही जानती है। जैसे उस का कलेजा चूर.चूर हो गया हो। ष्ष्हायए मेरी लाडली बेटीए मेरी जानए मेरी प्यारी.प्यारी बेटीष्गत् सात वर्ष की लड़की ने मां को पहचान लिया था। पारो के आंसू थमे न थमे। सारे घर का बुरा हाल था। चारों तरफ मिट्टी गर्दा कमरों का बुरा हाल। पारो ने लड़की को कई बार चूमाए ष्ष्तूने कैसे बीताए इतने दिन मेरे बगैर मेरी बेटीए मेरी प्यारी बेटी।ष्ष्
पारो ने सारे घर की सफाई की। चादरें साफ कीं और बेटी को साबुन मल.मल कर नहलाया उसके सिर की कंघी की। प्यार लाड से उस को तैयार किया। जो उस के पास रूपए थे। उस की रासोई का सामान आदि खरीदा।
दोपहर की रोटी बना कर बच्चों को प्यार से खिलाई। छोटे.छोटे काम करते शाम ढलने लगी। सूरज की मद्यम टिक्की आसमान की गोद में सिमटती जा रही थी। परन्तु दीपक अभी भी काम से नहीं आया। वह समझ गई कि वह शराब पी कर ही आयेगा। सूरज डूब चुका था। अंधेरा पसर गया था।
पारो ने कमरे का दीया जलाया और रात के लिए आहर.पाहर करने लगी। शराब के नशे में डूबा दीपक लड़खड़ाता हुआ जब दजलीज से आगे आया तो घर में दीया जलता देख आंखे झपकने लगा। पारो को देख हैरान हो गया। घर साफ.स्वच्छ नजर आ रहा था। चूल्हर जल रहा था। वह सीधा अन्दर चला गया।
पारो ने सोचा ज्यादा से ज्यादा मारेगा हीए कोई बात नहीं। पारो नेक पानी का गिलास भरा और पति के नजदीक जाकर विनम्रता से कहा ष्ष्यहए लोए पानी पी लो।
दीपक ने ध्यान से देखाए कुछ सोचाए आंखें जोर देकर खोली तथा चुप.चाप गिलास पकड़ कर पानी पी लिया। पारो ने जुररत युक्त धैर्य से कहाए ष्ष्दीपक में आ गई हूं। तू चाहे मार या रख मैं पक्के पैरीं आ गई हूं। इन बच्चों के लिए दीपकए घर में दीया जलता रहने दे।ष्ष्
दीपक का नशा उत्तर गया और उस की आंखों में आंसू तैर गए। उस ने घुट कर पारो को गले लगा लिया तथा कहाए ष्ष्पारो माफ करनाए तू जो कहेगी वो ही होगा। इन बच्चों के लिए दीया जलता रहेगा। कोई आंधी इस दिए को बुझा नहीं सकती।
बलविन्द्र ष्बालमष् गुरदासपुर
आंेकार नगरए गुरदासपुर मोः 9815626406
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY