हे रघुनाथ रघुवंश के नायक
हे रघुनाथ रघुवंश के नायक
सकल मनोरथ जन सुखदायक....
दशरथ-नंदन हे दुख-भंजन
कौशल्या-सुत युग के वंदन
भगत-वचन मुनि-जन के लायक
सकल मनोरथ जन सुखदायक....
घट-घट वासी हे अविनाशी
सीता के पति सद्गुण राशी
राम अनंत तुम शुभ फल दायक
सकल मनोरथ जन सुखदायक....
तेरे चरण-रज जिसने पाये
पाहन से मानव बन जाये
रामचंद्र तुम सबके सहायक
सकल मनोरथ जन सुखदायक....
राम-राम महा-मंत्र हमारा
निशिचर हीन करो मही सारा
कर पकड़े सुन्दर धनु-सायक
सकल मनोरथ जन सुखदायक....
हे रघुनाथ रघुवंश के नायक
भारती दास
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY