Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

हँसिया और तलवार

 


Buddhi Nath Mishra is with Buddhinath Mishra.


roSpso7fclf8hm89gg3h14163cl  · 


हँसिया और तलवार
****************
कभी नहीं भाती हँसिया को 
चांदी की तलवार।
 दिन भर बैठी रहती है यह
 ऐश म्यान में करती है यह 
इसे चाहिए मखमल सेज
 मालिक इसको रखे सहेज ।
मैं खटती रहती दिन-रात 
मुझ बिन बने न भोजन-भात
 नींबू काटूँ, मिर्ची काटूँ
 सब्जी काटूँ सायं-प्रात।
 और एक यह है, जो करती 
सिर्फ किसी गर्दन पर वार
मैं जीवन हूं और मौत यह
दोनों हैं लोहे की धार।
कौन हँसाता , कौन रुलाता
जग क्यों इसको समझ न पाता
एक मौत का सौदागर है
और दूसरा जीवनदाता।
महँगी वही न जिसकी
जोवन को कोई दरकार
 कभी नहीं भाती हँसिया को
 चांदी की तलवार।
****
3 अप्रैल,2004
विवेक विहार, देहरादून

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ