Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

कवि हो तो

 

कवि हो तो

कवि हो तो पहुँचो वहाँ,जहाँ न पहुँचे न्याय।
आगे-पीछे देख लो,तभी बनाओ राय॥
तभी बनाओ राय, समय के तुम हो प्रहरी।
छाप तुम्हारी इतिहासों पर पड़ती गहरी ॥
तम समूह को काटो बनकर सहस्रांशु रवि
बनो नकलची बंदर मत,तुम बनो महाकवि॥

■ बुद्धिनाथ मिश्र
 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ