बिटिया
ये छोरी नही है , माँ दुर्गा है ,देवी सरस्वती है, माँ लक्ष्मी है
बेटी आने से दिन बहुरेंगें , ये दीप- ज्योति , सूर्य -रश्मि है।
ईश्वर उनके घर बिटिया देता जो ,सच में भाग्यवान होते हैं
वरना कितने हैं जग में अभागे जो बिटिया पाने को रोते हैं
दोनों हाथ फैलाके "दीपक" तुम बिटिया का सत्कार करो।
देवी साक्षात घर में जन्मीं है, ईश्वर का प्रकट आभार करो।।
* डॉ .दीपक शर्मा *
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY