Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

होंठों पर उड़ती तितली

 


सिंधी कहानी 

होंठों पर उड़ती तितली

लेखक: शौकत हुसैन शोरो

अनुवाद: देवी नागरानी 

अब्बास अली इतने दिन से बिस्तर पर लेटे-लेटे बेज़ार हो गया था। अब नींद न होने पर भी वह आँखें मूँदकर पड़ा रहता था। आँखें खोलते ही वही एक-सा मंजर देखकर उसे भय लगने लगता और चाहता था कि वहाँ से उठकर भागे और बाहर निकले। पर बाहर भाग निकलने की शक्ति अब उसमें नहीं थी। वह जैसे उस कमरे का क़ैदी बनकर रह गया था। इसमें उसकी मर्ज़ी का कोई हस्तक्षेप नहीं था। बीमारी के कारण वह बाहर निकलने और घूमने-फिरने जैसा नहीं रहा था। अस्पताल में रहने से भी कोई फ़ायदा नहीं था। डाक्टर उसे जवाब दे चुके थे।

क्या खाओगेदलिया बनाऊँ?’

कज़बानो की आवाज़ पर उसने आँखें खोलकर देखा। उसे पता ही नहीं चला कि वह कब अंदर आई।

नहींमुझे कुछ अच्छा नहीं लगता।’ उसने मंद स्वर में कहा।

नहीं खाओगे तो और कमज़ोर हो जाओगे।’ कज़बानो ने चिंतित स्वर में कहा।

अब खाने और न खाने से कौनसा अंतर पड़ेगा!’ अब्बास के खुश्क होंठों पर मुस्कान आ गई।

कज़ो बात सुनकमज़ोरी न खाने की वज़ह से नहीं है और न ही कुछ खाने से ख़त्म हो जाएगी।

तब भीपेट में कुछ तो होमैं दलिया बना लेती हूँ। दो-चार चम्मच खा लेना।’ कज़बानो ने ज़ोर भरते हुए कहा।

तुम्हारी मर्ज़ीकज़ो। बाकी मेरे दाने-पानी के दिन अब पूरे हुए हैं। साँस की डोर में खिंचाव बढ़ रहा है। किसी भी वक़्त वह टूट जाए।

कज़बानो के हृदय को आघात पहुँचा।

अल्लायूँ तो न कहो। मेरा तो दम निकला जा रहा है। फिर हमारा क्या होगा?’ कज़बानो का मन भर आया। वह अब्बास अली के सामने रोकर उसे और निरुत्साहित नहीं करना चाहती थी। उठकर तेज क़दमों से वह कमरे के बाहर निकल गई।

पहले जब कभी भी कज़बानो कहती थी-फिर हमारा क्या होगा?’ तो जवाब में वह कहता-अल्लाह मालिक हैपगली।

पर फिर उसने जवाब देना बंद कर दिया था। वह जानता था कि उसके शब्द कज़बानो को ढाँढ़स बँधा पाने में असमर्थ थे। अब्बास अली से अब ज़्यादा बातचीत भी न हो पाती थी। हालाँकि उसे इस बात का अहसास था कि कज़बानो की परेशानी निरर्थक न थी। वह घर में अकेला ही कमाने वाला था। उसके तीन बेटे और एक बेटी अभी बच्चे थेतत्पश्चात कोई संपति भी न थी।

अब्बास अली के पितान्याज़ अलीप्राइवेट स्कूल के हेडमास्टर थे। चार बेटियों के बाद अब्बास अली उनका इकलौता बेटा था। न्याज़ अली की ख़्वाहिश तो यही रही कि उसका बेटा डॉक्टर या इंजीनियर बने। अब्बास अली ने अभी इंटर पास की ही थी कि न्याज़ अली सेवानिवृत्त हो गए। अब्बास अली को इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में दाख़िला न मिल पाया। वैसे भी अब उसे आगे पढ़ाने की हिम्मत न्याज़ अली में न रही। अब्बास अली ने नौकरी की तलाश के दौरान प्राइवेट तौर पर बी॰ए॰ पास कर लिया था। न्याज़ अली का एक पुराना शागिर्द अब चीफ़ इंजीनियर बन गया था। न्याज़ अली ने उससे अनुरोध कियामिन्नतें कीं। आखिर अब्बास अली को इंजीनियरिंग विभाग में क्लर्क की नौकरी मिल ही गई। उसे डिस्पैच क्लर्क की टेबल पर निर्धारित किया गया। सरकारी हिसाब-किताब वाले खातों की रजिस्टर में प्रविष्टि करकेनंबर लगाकरडाक में भेजने के सिवाय उसके पास और कोई काम न था। इस बीच उसने एम॰ए॰ भी कर लिया। फिर पता नहीं ऑफ़िस निरीक्षक काइमदीन को क्या सूझीउसने साहब को कहकर अब्बास अली को ठेकेदार के बिल पास कराने वाली टेबल दिलवा दी। अब पगार के सिवाय उसकी ऊपर की कमाई भी शुरू हो गई।

अब्बास अली आँखें मूँदकर काफ़ी थक गया था। उसमें कुछ दर्द का अहसास हुआ। आँखें खोलकर कमरे में देखाजिसकी हर इक चीज़ अस्त-व्यस्त अवस्था में बिखरी पड़ी थी। एक कोने में उसके और बच्चों के कपड़े पड़े थे तो कहीं बच्चों के स्कूल के बैग और...मैले...उनके जूते पड़े थे। कोई चीज़ ढंग से रखी हुई न थी।

अगर फ़ाइज़ा से शादी हुई होती तो इस घर का नक़्शा ही और होता...’ अचानक अब्बास अली को ख़्याल आया। इतने सालों के बाद उसे फ़ाइज़ा की याद आई थी। वह अब्बास अली के निरीक्षक काइमदीन की बेटी थी... फ़ाइज़ा किसी अँग्रेज़ी मीडियम स्कूल में पढ़ी थी। बाद में उसने यूनिवर्सिटी से एम॰एस-सी॰ की थी। अभी हाल ही में उसे गर्ल्स कॉलेज में लेक्चररशिप मिली थी। वह अभी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी तो काइमदीन ने उसके लिए रिश्ते तलाशने शुरू कर दिएपर कहीं बात नहीं बनी। एक दिन ऑफ़िस में बैठे-बैठे उसे अब्बास अली का ख़्याल आया। लड़का अच्छा और सभ्य था। अब्बास अली को पहले तो हैरत हुई कि काइमदीन अचानक उस पर क्यों इतना मेहरबान हुआ कि उसे आमदनी वाली टेबल दिलवा दी। उसके घर से आए टिफिन से ज़बरदस्ती उसे साथ में खाना खिलाता था... फिर वह उसे अपने घर भी ले गया और घर के सभी सदस्यों से मुलाक़ात करवाई।

उस पहली मुलाक़ात में काइमदीन की घरवाली ने और फ़ाइमा ने जैसे मेरा इंटरव्यू लिया हो। पर वह इंटरव्यू न होकर एक आड़ी-टेढ़ी पूछताछ रही। मेरे माँ-बापघर के अन्य सदस्यों की बाबतख़ानदानी धन-संपत्ति और जायदाद के बारे मेंजो थी ही नहीं।’ अब्बास अली को याद आया कि ये सवाल अभी पूरे ही नहीं हुए थे कि अचानक फ़ाइज़ा ने पूछा था-

आप यूनिवर्सिटी में कब पढ़े थे?’

मैं यूनिवर्सिटी में पढ़ने नहीं गया।’ अब्बास अली ने जवाब दिया।’ मैंने इंटर के बाद सभी परीक्षाएँ एक्सर्ट्नल तौर पर दी हैं।

फ़ाइज़ा ने अपनी माँ की तरफ़ देखा। दोनों कुछ देर चुप रहीं। अब्बास अली अब हताश हो रहा था कि उससे वे सवाल क्यों पूछे जा रहे थे। उसने इज़ाज़त लेकर उठने की कोशिश की तो काइमदीन और उनकी पत्नी बैठने की गुज़ारिश करने लगी।

नहींऐसे कैसे होगापहली बार हमारे घर आए होखाना खाए बिना कैसे चले जाओगे?’

अब्बास अली को मजबूरन बैठना पड़ा था। वह काइमदीन को नाराज़ करना नहीं चाहता था। फ़ाइज़ा उठकर रसोईघर में चली गई और काइमदीन भी बाहर से कुछ लाने के लिए चला गया। उसकी पत्नी अब्बास अली के पास बैठी रही।

देखो बेटादिल में न करना कि हमने तुमसे व्यक्तिगत सवाल पूछे। हक़ीक़त में काइम साहब तुम्हें बहुत पसंद करते हैं। वह फ़ाइज़ा का रिश्ता तुमसे जोड़ना चाहते हैं। हमें भी तुम अच्छे लगे हो।

अब्बास अली का दिमाग़ चकरा गया। उसकी कनपटियाँ लाल हो गईं।

अपनी ज़िंदगी के भविष्य का फ़ैसला तुम्हें करना है। तुम भले ही अपने पिता से सलाह-मशवरा कर लोपर एक बात ध्यान में रखना। ऐसा रिश्ता क़िस्मत वालों को मिलता है। फ़ाइमा न सिर्फ़ पढ़ी-लिखी हैबल्कि अच्छे ओहदे पर भी है। वह सुघड़ हैघर का हर कामकाज जानती है कि घर को कैसे बनाया जाएसजाया जाए।

अब्बास अली ने एक लंबी साँस ली और बिस्तर पर करवट बदली। मैं उसे क्या सुनाता कि मेरी क़िस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है। मेरी मौसेरी बहन कज़बानो के साथ मेरी मँगनी हो चुकी है। यह बात मुझे उस वक़्त ही तुम्हें बता देनी चाहिए थीपर मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या करूँ!

अब्बास अली को याद आया कि जब खाना लगा दिया गया थातब उसकी हलक़ से एक निवाला भी नहीं उतर रहा था। खाना न खाना भी ठीक नहीं लग लग रहा था। जैसे-तैसे थोड़ा बहुत खा लिया। औरों ने समझा कि वह खाने में हिजाब कर रहा है।

बेटा!’ अपना घर समझोफ़ाइज़ा ने सारा खाना अपने हाथों से बनाया है।’ काइमदीन की पत्नी ने कहा।

अब्बास अली ने मुस्कराकर फ़ाइज़ा की ओर देखा और दाद देते हुए कहा-वाक़ई बहुत स्वादिष्ट बना है।

सबने खाना खा लियातो कुछ देर बाद अब्बास ने उनसे जाने की इज़ाज़त ली। बाहर आकर उसने ठंडी हवा में एक लंबी साँस ली। जैसे क़ैदख़ाने से बाहर निकला था। उसने पहली बार फ़ाइमा की ओर ध्यान दिया। रंग में साँवलीक़द भी ठीक-ठाकपर उसकी शक्ल-सूरत व जिस्म में एक दिलकशी थी...फिर कज़बानो का क्या होगाबाबा और अम्मा कभी नहीं मानेंगे। रास्ते चलते यही ख़्याल उसके ज़हन में आते रहे। अपने कमरे में आकर उसे याद आया कि वह अपना मोबाइल फ़ोन काइमदीन के घर भूल आया था। रात के दस बज रहे थे। उस वक़्त दोबारा उनके पास जाना उसे ठीक नहीं लगावह भी फ़ोन की ख़ातिर!

दूसरे दिन सुबह काइमदीन ऑफ़िस में उसका फ़ोन ले आया। उसी दिन शाम के वक़्त उसके फ़ोन पर किसी अनजान नंबर से एसएमएस आने शुरू हो गए। शुरुआत शेर भेजने से हुई। कुछ दिनों बाद एस॰एम॰एस॰ आया-शायद आपको शायरी से दिलचस्पी नहीं।’ 

अब्बास अली ने जवाब लिखा। आपने कैसे जाना कि मुझे शायरी से दिलचस्पी नहीं?’

जवाब आया-आपकी तरफ़ से कोई भी जवाब नहीं मिलाइसलिए।

अब्बास अली ने लिखा-मुझे पता नहीं है कि आप कौन हैंइसलिए।

जवाब आया, ‘आप अपने दिल से पूछते तो पता चल जाता।

अब्बास अली सोच में पड़ गया। तभी उसके ज़ह्न में जैसे बिजली कौंधी।’ यह फ़ाइज़ा हो सकती है।

उसने एस॰एम॰एस॰ में लिखा, ‘दिल ने तो मुझे बताया हैपर फिर भी पुष्टि कर लेना ज़रूरी है।

जवाब आया, ‘मतलब आप अपने दिल की बात को इतनी अहमियत नहीं देते और न ही उसके कहे अनुसार करते हैं। लगता हैआपके पास बहुत सारी लड़कियों के एस॰एम॰एस॰ आते हैं। तभी तो पहचान नहीं पाए कि मैं कौन हूँ?’

अब्बास अली परेशान हो गया कि इस बात का क्या जवाब दे। अपनी बातों के जाल में वह खुद फँस गया। तभी एक और एस॰एम॰एस॰ आया-क्या सोच रहे हैंजवाब देने में परेशानी है क्या?’

अब्बास अली ने लिखा, ‘मेरे पास इससे पहले कभी किसी लड़की का एस॰एम॰एस॰ नहीं आया है। दूसरी बात कि मेरा दिल पत्थर का बना हुआ नहीं है। और लोगों की तरह कुदरती दिल है। 

जवाब आया, ‘अच्छा मान लिया। आपका दिल क्या कहता है कि मैं कौन हूँ?’

अब्बास अली ने फ़क़त इतना लिखा, ‘फ़ाइज़ा

जवाब आया, ‘अरे वाह क्या अंदाज़ा लगाया है।

अब्बास अली को हँसी आ गई।

फिर ऑफ़िस मेंघर में एस॰एम॰एस॰ का कभी न ख़त्म होने वाला सिलसिला शुरू हो गया। मोबाइल फ़ोन पर बात भी होती थीपर एस॰एम॰एस॰ रात को दो-तीन बजे तक चलते रहते थे। कभी-कभी अब्बास अली का दिल यह सोचकर मायूस हो जाता था कि आख़िर एक दिन यह सिलसिला ख़त्म होने वाला है। फ़ाइज़ा को जब इस बात का पता चलेगातब क्या होगामेरी सारी उम्र उन तीन लफ़्जों की चक्की में...।’ अब्बास अली ने एक लंबी साँस ली और आँखें मूँद लीं।

बाद में जब वह गाँव गयातब उसने घर में यह बात छेड़ी तो घर में कोहराम मच गया।

मैं बहन को क्या मुँह दिखाऊँगी?’ अब्बास अली की माँ ने रोते हुए कहा। ख़ून के रिश्ते टूट जाएँगे अब्बास!

हम रिश्ते-नातेबिरादरी सबसे कट के रह जाएँगे। तुम तो जाकर शहर बसा लोगेपर यह सोचो कि तुम्हारी चार बहनों का क्या होगाकौन हमसे नाता जोड़ेगा?’ न्याज़ अली की आवाज़ में परेशानी के साथ ग़ुस्सा भी था।

अब्बास अली ने बड़ी मुश्किल के साथ दोनों को समझाया, ‘मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। मैंने तो सिर्फ़ आपको हक़ीक़त बताई है। बाक़ी होगा वही जो आप चाहेंगे।

अब उसके सामने यह दुश्वारी थी कि काइमदीन से यह बात कैसे करे। वह उन्हें बहुत देर तक अँधेरे में रखना नहीं चाहता था। आख़िर दिल थामकर सारी सच्चाई काइमदीन के सामने रखीजिसने उसकी मजबूरी को समझते हुए सिर्फ़ इतना कहा, ‘मैंने तेरे भले के लिए सोचा कि तेरा भविष्य बन जाएगा। पर ख़ैर... उस दिन के बाद अब्बास अली के मोबाइल फ़ोन पर एस॰एम॰एस॰ आने बंद हो गए। उसने लगातार दो-तीन दिन एस॰एम॰एस॰ किए। पर जवाब नहीं आया। उसने फ़ाइमा से बात करनी चाहीपर हिम्मत जुटा नहीं पाया।

फ़ाइमा से शादी करता तो शायद हालात ऐसे न होतेजैसे अब हैं। अब्बास अली ने सोचा, ‘अब जब सारा किस्सा ही ख़त्म होने वाला हैतो उन बातों को याद करने का क्या फ़ायदा?’

अब्बास अली को कुछ देर पहले काज़बानो की वही बात याद आई। फिर हमारा क्या होगा?’

ख़ुद उसके लिए भी मौत से ज़्यादा मौत मार सवाल यह था कि बाद में क्या होगाउसे डॉक्टर के चेहरे पर उभरे हाव-भाव अब तक याद हैंजब उसने जाँच की रिपोर्ट देखी थी। डॉक्टर उसे सिर्फ़ देखता रहा। तब अब्बास अली ने फ़ीकी मुस्कराहट के साथ पूछा था-मुझे पता है डॉक्टर साहबमेरी रिपोर्ट अच्छी नहीं आई है।

लीवर का आधा भाग कैंसर की वजह से क्षतिग्रस्त है। डॉक्टर ने कहा, ‘उसका इलाज फ़क़त लीवर ट्रांसप्लांट से होगाजो यहाँ नहीं होता। उसके लिए सिंगापुर या भारत जाना पड़ेगा। सिंगापुर की तुलना में भारत फिर भी सस्ता है।

कितना खर्च होगाडॉक्टर साहब?’ अब्बास अली ने पूछा था।

लगभग साठ लाख रुपये।’ डाक्टर ने जवाब दिया।

साठ लाख।’ उसके मुँह से चीख़ निकल गई। कज़बानो ने जब यह बात सुनी तो वह भी दंग रह गई। अब्बास अली ने नौकरी करके जो भी कमायावह उसकी चार बहनों की शादियों में ख़र्च हो गया। उसने कासिमाबाद में एक फ़्लैट बुक करवाया थाजिसमें अब वह बच्चों के साथ रह रहा है।

अपने पास और तो कोई दौलत नहीं हैसिर्फ़ घर हैवही बेच...’ कज़बानो ने सोचते हुए कहा।

पागल हो गई हो क्याबच्चों के लिए यह घर बनाया है वह बेच दूँ।’ अब्बास अली ने ग़ुस्से से कहा।

पर जिंदगी से ज़्यादा तो कुछ नहीं है। हमारी छत्रछाया सब तुम हो। तुम सलामत रहोगे तो घर फिर बन जाएगा।

वह तो है।’ अब्बास अली सोच में पड़ गया।

पर कज़ोसाठ लाख कोई छोटी रक़म तो नहीं। फ़्लैट बेचने से इतने पैसे तो नहीं मिलने वाले।

मेरे कुछ जेवर हैं। तुम पता तो लगाओ कि इस घर की कितनी क़ीमत मिलेगी।’ कज़बानो ने बात पर ज़ोर देते हुए कहा।

अब्बास अली ने प्रोपर्टी डीलर के यहाँ चक्कर लगाएसबको इस बात का अहसास तो था कि जल्दबाज़ी में घर बेचने से ज़्यादा से ज़्यादा पच्चीस लाख मिलने वाले थे। ऐसे ही छह-सात लाख ज़ेवरों से मिलते। बाक़ी ज़रूरत के और पैसों के मिलने की संभावना और कहीं से बहुत कम थी।

यहाँ उसकी हालत और बिगड़ती रही। अस्पताल से आख़िर डिस्चार्ज होकर वह घर आकर बिस्तर में दाख़िल हो गया। 

अब बाक़ी कुछ महीनेकुछ हफ़्तेकुछ दिन जाकर बचे हैं। अब्बास अली को ख़्याल आया।’ मैं नहीं रहूँगा तब मेरे बच्चों का क्या होगाबाबा और अम्मा भी गुज़र गए। बहनें अपने घरों में बसी हुई हैं। कज़ो घर की व्यवस्था को अकेली कैसे सँभाल पाएगीबच्चों की ख़ैर-ख़बर कौन लेगापीछे कोई सहारा भी तो नहीं। बेटे तो फिर भी धक्के खाकर जवान हो जाएँगेशायद वे पढ़ न पाएँ। क्या पता घुमक्कड़ व आवारा न बन जाएँ...! पर फिर भी मर्द हैं। जिंदगी का सामना कर ही लेंगे। आगे उनकी क़िस्मत! बेटी एक हैपर उसका क्या होगा?’

अब्बास अली के मन में उथल-पुथल मची थी। उसे लगा कि कमरे में घुटन बढ़ गई है या शायद वह उसके मन में थी।

बीमारी ने धीरे-धीरे समस्त शरीर को व्यथित कर दिया थाजो सूखकर एक पिंजर-मात्र रह गया है। यह घातक बीमारी मंद गति से ज़हर बनकर उसके भीतर फैल गई है। यह कितनी पीड़ादायक स्थिति है। आदमी के लिए जब वह जानता हो कि वह मौत की ओर पग-पग बढ़ रहा है या मौत धीमी चाल से उसकी ओर चली आ रही है। कितनी यंत्रणा देने वाली स्थिति है और आने वाले कल का ख़यालबेचैनीव्याकुलता... उफ़ यह मौत से ज़्यादा मौतमार है।

अब्बास अली आँखें मूँदकर लंबी-लंबी साँसें लेकर ख़ुद को सामान्य करने की कोशिश करने लगा। तभी उसे ख़्याल आया-रास्ते पर अचानक हादसा हो जाता और उसमें मर जाता या कहीं धमाके के वक़्त मैं वहाँ हाज़िर होता और मेरे जिस्म के टुकड़े-टुकड़े हवाओं में बिखरकर कहीं दूर पड़ते तोसब-कुछ अचानक ख़त्म हो जाता। न चिंतान बेचैनीन परेशानियों का अहसास। किसी के मरने से दुनिया ख़त्म नहीं हो जाती। मैं न रहूँगातब भी दुनिया चलती रहेगी। बाद में क्या होगायह चिंता निरर्थक है। जो जीवित रहेंगेवे जीने की राह ढूँढ ही लेंगे। ज़िंदगी अपना रास्ता खुद बना लेती है। अब्बास अली को लगा कि उसके ज़ेह्न से जैसे भार कम हो गया थापर उसने खुद को बेहद थका हुआ महसूस किया-जैसे वह लंबी पैदल यात्रा कर आया हो। वह आराम करना चाहता था। अब उसकी आँखें स्वतः बंद हो गईं।

कज़बानो दलिये का प्याला लिए कमरे में दाख़िल हुई तो वह पथरा-सी गई। एक वेदनामय चीख़ कमरे में गूँज उठी। अब्बास अली बिल्कुल सीधा लेटा था। एक ख़ूबसूरत रंगीन परों वाली तितली उसके अधखुले होंठों के आसपास थिरक रही थी। अब्बास अली के होंठों पर न्यारी मुस्कान थी। कज़बानो को हैरत हुई कि वह तितली कमरे में आई कहाँ सेउसे लगा कि अब्बास अली हमेशा की तरह आँखें मूँदे जाग रहा है। उसने आवाज देते पूछा,  ‘जाग रहे हो?’ पर अब्बास अली ने कोई उत्तर नहीं दिया। पहले कज़बानो को ख़्याल आया कि अब्बास अली के होंठों के पास उड़ती तितली को हटाकर दूर कर दे। पर फिर उसने यह विचार तज दिया। तितली अब्बास अली के होंठों के पास उड़ती अच्छी लग रही थी। कज़बानो के होंठों पर भी एक अदृश्य

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ