Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

अमलतास का रूप

 

दोहे "अमलतास का रूप" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
--
सबके मन को मोहते, अमलतास के फूल।
शीतलता को बाँटते, मौसम के अनुकूल।१।
--
सूरज झुलसाता बदन, बढ़ा धरा का ताप।
अमलतास तुम पथिक का, हर लेते सन्ताप।२।
--
मौन तपस्वी से खड़े, सहते लू की मार।
अमलतास के पेड़ से, बहती सुखद बयार।३।
--
पीले झूमर पहनकर, तन को लिया सँवार।
किसे रिझाने के लिए, करते हो सिंगार।४।
--
विपदाओं को झेलना, तजना मत मुस्कान।
अमलतास से सीख लो, जीवन का यह ज्ञान।५।
--
गरमी से जब मन हुआ, राही का बेचैन।
छाया का छप्पर छवा, देते तुम सुख-चैन।६।
--
गरम थपेड़े मारती, जब अषाढ़ की धूप।
अमलतास का तब हमें, अच्छा लगता “रूप”।७।
--

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ