Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

दोहा छोटा छन्द

 


Roop Shastri


5htSponfSsorned  · 


दोहे "दोहा छोटा छन्द" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
--
दोहा छोटा छन्द है, करता भारी मार।
सीधे-सादे शब्द ही, करते सीधा वार।।
--
चार चरण दो पंक्तियाँ, दोहे का संधान।
तुलसी और कबीर ने, सबको बाँटा ज्ञान।।
--
बिना भूमिका के कहो, अपने मन की बात।
दोहों में ही निहित है, जीवन की सौगात।।
--
सन्तों के दोहे करें, मन के दूर विकार।
सरल-तरल इस छन्द में, मिलते स्वच्छ विचार।।
--
अन्तर्मन के खोल दो, अब तो द्वार कपाट।
मन-मन्दिर में देख लो, दिव्य स्वरूप विराट।।
--
पल-पल में है बदलता, आसमान का रूप।
बादल छँटने पर खिले, वसुन्धरा पर धूप।।
--


Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ