Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

रवि लगता नाराज

 
दोहे "रवि लगता नाराज" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
--
अच्छे दिन की चाह में, जनता है बदहाल।
महँगे होते जा रहे, आलू-चावल-दाल।।
--
बाजारों में एक से, कभी न रहते भाव।
आता कभी उतार तो, आता कभी चढ़ाव।।
--
रहती एक समान कब, नक्षत्रों की चाल।
कभी रुलाती प्याज तो, कभी टमाटर लाल।।
--
सरकंडे के नीड़ में, बंजारों का वास।
निर्धनता का हो रहा, पग-पग पर उपहास।।
--
मन में तो रावण छिपा, जिह्वा पर श्रीराम।
फिर कैसे होगा भला, रामलला का काम।।
--
मलयानिल से आ रही, शीतल सुखद बयार।
पानी पर हिम जम गया, नौका है लाचार।।
--
धरा-गगन पर आजकल, कुहरे का है राज।
मैदानी भूभाग से, रवि लगता नाराज।।
--

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ