भू अलंकरण दिवस
आज 22 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय भूमि दिवस है। वह भूमि जहाँ हमने जन्म लिया है, यानी हमारी जन्म भूमि। लेकिन केवल नारों से कि आज भूमि दिवस है, कुछ कार्यालयों में चर्चा- परिचर्चा कुछ सरकारी पुरस्कार, सरकारी खर्चा और बस ..।
क्या किसी सरकारी तंत्र ने अथवा देश को लुटने वाले स्वयं सेवी ग्रुप (एन जी ओ ) ने इस पर कोई जानकारी दी है? अगर आपको भूमि दिवस मनाना है तो किसी भी दिन/ प्रतिदिन पेड़ लगाएँ। प्लास्टिक का कचरा सडकों/ नालियों में न डालें। अपने परिवार को बताएँ कि साफ़ भूमि में अच्छी पैदावार होती है, प्रदुषण कम होता है, पीने का शुद्ध पानी मिलता है।
आओ हम सब भूमि दिवस मनाएँ।
प्रदूषण मुक्त धरा रहे, संकल्प करें,
नदियों में शुद्ध नीर रहे, संकल्प करें।
शुद्ध वायु शीतल जल, हरित वसुंधरा,
वाणी पर भी रहे नियंत्रण, संकल्प करें।
ज़हर मुक्त खेती हो, अभियान चलायें,
सघन वृक्ष धरा पर होंगे, संकल्प करें।
पशु पक्षियों के कलरव में जीवन मिलता,
मानवता का संरक्षण होगा, संकल्प करें।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
53 महालक्ष्मी एनक्लेव
मुज़फ़्फ़रनगर उत्तर प्रदेश
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY