Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

निर्माण के लिये अवसान का होना जरूरी

 




Kirtivardhan Agarwal


801g7puogcg4n6th1or0a1  · 


निर्माण के लिये अवसान का होना जरूरी है,
सुबह के लिये शाम का होना जरूरी है।
वृक्ष काटने जरूरी हों, तो जरूर काटिये,
उससे भी ज्यादा पौधों का रोपना जरूरी है।
जीवन अगर मिला है, मरना भी पडेगा ही,
जो आया इस धरा पर, जाना भी जरूरी है।
बढ रहा प्रदूषण धरा पर, सूर्य भी तो तप रहा,
गर्मी से राहत मिले, वृक्षारोपण भी जरूरी है।
करते नही विरोध हम, विकास के मार्ग का,
बढती जरूरतें हों, विकास भी जरूरी है।
अनियंत्रित हो विकास तो विनाश लाता है,
प्रकृति का सन्देश भी, समझना जरूरी है।

अ कीर्ति वर्धन 



Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ