Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

तेरा स्पर्श मुझे रोमांचित कर गया

 

तेरा स्पर्श मुझे रोमांचित कर गया
एक ही पल में मेरा जीवन बदल गया |

 

तेरी चाहत मेरे ख्वाबों में बस गई
मेरी साँसों पे कोई जादू सा कर गया |

 

जीने का कोई मकसद मेरे पास न था
अब मरने का कोई बहाना न रह गया|

 

तेरे तवस्सुर ने मुझे इस तरह तडफाया
सहर के सपने में भी दीदार नज़र आया |

 

सहर के ख्वाब ही तो जिया करते हैं
सच्चाई के करीब हुआ करते हैं |

 

मैंने तुमसे हरदम चाहा दिल की बात कहूँ
तेरी आँखों के दर्पण में ,अपने ख्वाब पढूं |

 

कल तेरे स्पर्श ने मुझको जिला दिया
अपने ख्वाबों को गढ़ने का अवसर दिला दिया |

 

तेरी आँखों में मैंने यह दीदार किया है
तुने भी अपनी चाहत का इजहार किया है |

 



डॉ अ कीर्तिवर्धन

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ