Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

उम्र का यह चौथा दौर

 

उम्र का यह चौथा दौर

उम्र का यह दौर चौथा, और साथी बढ रहा हूँ,
साथ है जब तुम्हारा, मुश्किलों से लड रहा हूँ।
साथ छोडें संगी साथी, या कि बच्चे छोड दें,
आँधियों में दीप जलता, हौसले से अड रहा हूँ।

गुजरे हुये दौर की वो सुनहरी यादें,
कर्तव्य पथ पर जो धूमिल पड़ी हैं,
नीड़ में रह गये जब दोनों अकेले,
याद फिर से आयी कहानी बनी हैं।

प्रीत गर समर्पण बनेगी, जीवन भर संग चलेगी,
स्वार्थ का अहसास गर, प्रीत बोझ बनने लगेगी।
रिश्ते नाते आजकल सब, अर्थ की नींव पर खडे,
अहंकार आधार हो तो, नींव कच्ची दरकने लगेगी।

उड़ गये नीड़ से बच्चे, जब बड़े हो गये,
माँ बाप तन्हा, बच्चों की राह जोहने लगे।
ख़ास मौका ज़िंदगी का, कोई आया नही,
बैठकर दोनों ही संग, ख़ुशियाँ संजोने लगे।

उम्र को मोहब्बत से मत जोडिये,
हिना सा सूख कर निखरता है।
इश्क कब किसी के रोके रूका,
जवानी याद कर जवां होता है।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
५३ महालक्ष्मी एनक्लेव
मुज़फ़्फ़रनगर २५१००१ उत्तर प्रदेश
 ८२६५८२१८००

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ