गर एक सा मौसम रहेगा, न कभी बरसात होगी,
ग्रीष्म ऋतु की दोपहरी शरद की न रात होगी,
तब बता मुझको सखी, बसंत की कब बात होगी?
पपीहे की आवाज क्या कूक कोयल कहानियों की बात होगी
तितलियां कैसे चुराती पुष्प से रंग न मधुकर से मुलाक़ात होगी।
न दिखेगा कलियों को चूमता जब भंवरा
कहीं कलियों का चटखटे दिख जाना
हे सखी ख्वाब की तब बात होगी।
अ कीर्ति वर्द्धन
Inbox
|
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY