पिता
धूप में जलते हैं खुद और पाँव में छाले पड़े,
चलते रहें रात दिन, जितना भी चलना पड़े।
चिन्ता यही रहती है बस, परिवार खुशहाल हो,
बच्चों को रोटी मिले, चाहे भूखा खुद सोना पड़े।
रोते बहुत वह भी मगर, आँसू नजर आते नही,
भीतर से कोमल मगर, दर्द अपना कहते नही।
पी लेते हलाहल सारा, भोले शंकर की तरह,
थाम लेते वेग खुद पर, मुसीबतों से डरते नही।
अ कीर्ति वर्द्धन
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY