बदल गया है वक्त हमारा
बदल गया परिवेश
बदल जाओं चिंतन से तुम भी
त्यागो कुंठा द्वेष
बेटी के बिना है सृष्टि सूनी
बेटी से खुशियाँ बढ़ती दूनी
बेटा-बेटा कर मरते हो
पर बेटी चढ़ जाती है सूली
गर्भ में मारा, सड़क पे छेड़ा
बहू को दौलत से फिर तोला
डाँट-फटकार दबाव बनाकर
इसको तुमने जब तब मोला
बेटी को जने, तो वह है दोषी
गर पति मरे, तो भी वह दोषी
दहेज न लाई तो सासु कोसी
समता का तो कभी न सोची
ऐसे न उठो वैसे न बैठो
ऐसे-न-चलो वैसे न बोलो
ऐसा पहनो, वैसा सँवरो
बाहर न जाओ, न देर से लौटो
गर्दन झुकी, बदन से सिमटी
रहो हमेशा सबकी सुनती
अरे! लड़की ईश्वर का वरदान
उससे बढ़ता कूल का मान
फिर ऐसा - वैसा, टोका-टोकी
मत कर उससे जोऱा-जोरी
अच्छी शिक्षा, अच्छा पोषण
कभी न करो तुम उसका शोषण
वह है विशेष, धरोहर तुम्हारी
सम्मान और रक्षा की अधिकारी।
डाँ आरती कुमारी
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY